Homeन्यूज़ऑर्डर दिया, डिलीवरी से इनकार! चीन का फैसला बना अमेरिका की मुसीबत

ऑर्डर दिया, डिलीवरी से इनकार! चीन का फैसला बना अमेरिका की मुसीबत

Date:

Share post:

China-US Tariff War लगातार बढती जा रही है। टैरिफ वॉर की शुरुआत भले ही अमेरिका ने की हो, लेकिन चीन भी उसे इस मुद्दे पर छोड़ने वाला नहीं है. चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिससे डोनाल्‍ड ट्रंप के ‘पसीने छूटना’ भी तय है. दरअसल, ट्रेड वॉर के बीच चीन ने मास्टरस्ट्रोक चलते हुए अपनी एयरलाइंस कंपनियों को यह आदेश दिया कि वो अमेरिकी कंपनी बोइंग के विमानों की डिलीवरी नहीं लेंगे. मतलब साफ है कि ऑर्डर देने के बावजूद भी चीन अमेरिका से बोइंग की डिलीवरी नहीं लेगा. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार चीनी विमानों के लिए अमेरिकी से उपकरण और पार्ट्स की खरीद भी बंद करने का आदेश जारी किया गया है.

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी सामानों पर 145% तक टैरिफ लगाने के बाद ड्रैगन ने जैसे को तैसा वाली अप्रोच पर काम करने का मन बना लिया है. चीन द्वारा अमेरिकी सामानों पर 125% जवाबी शुल्क लगाया गया है. जिसके कारण बोइंग विमानों और पार्ट्स की लागत दोगुनी से ज्‍यादा हो गई है. चीन अब बोइंग जेट किराए पर लेने वाली एयरलाइंस की बढ़ी लागत को कम करने के उपाय तलाश रहा है. यह स्थिति बोइंग के लिए गंभीर चुनौती है. ऐसा इसलिए क्योंकि चीन अगले 20 वर्षों में वैश्विक विमान मांग का 20% हिस्सा होगा.

चीन के कदम से बोइंग की हालत पतली हो गई है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि चीन बोइंग से बड़े पैमाने पर विमान खरीदता है. साल 2018 में बोइंग के 25% विमान चीन को डिलीवर हुए थे. हाल के वर्षों में व्यापार तनाव और बोइंग की आंतरिक समस्याओं के कारण पहले ही उनके ऑर्डर लगातार गिर रहे हैं. ट्रंप की आक्रामक नीति ने वैश्विक आपूर्ति को हिलाकर रख दिया. एक सच यह भी है कि चीन की निर्भरता विदेशी विमानों पर बनी हुई है. ऐसे में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है. ट्रंप पहले ही ऐपल आईफोन पर टैरिफ वापस ले चुके हैं.

Related articles

Anger Management: गुस्सा बढ़ा रहा है हार्ट अटैक का खतरा, जानें कैसे कंट्रोल करें अपनी इमोशन्स

गुस्सा केवल मानसिक स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। हाल...

गोविंदा और सुनीता आहूजा गणेश चतुर्थी पर आए साथ-साथ, तलाक की अफवाहों पर पूछा सवाल तो दिया मजेदार जवाब

तलाक की अफवाहों के बीच गोविंदा और सुनीता आहूजा गणेश चतुर्थी के मौके पर साथ नजर आए। हाल...

Ganesh Chaturthi 2025: आज से गणेशोत्सव आरंभ, देशभर में गुंजेगा गणपति बप्पा मोर्या का नारा।

गणेश चतुर्थी का पर्व हिंदू धर्म में बहुत मान्यता रखता है. इस दिन को भगवान श्री गणेश के...

Ganesh Chaturthi 2025: चारु असोपा ने एक्स-हसबैंड राजीव सेन संग मनाया गणेश उत्सव, फैंस बोले- ‘आप लोग फिर से शादी कर लो’

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और उनके एक्स-हसबैंड राजीव सेन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। तलाक के बाद...