Homeन्यूज़Stock Market Update: शेयर बाजार में थमी गिरावट, ग्रीन जोन में लौटा सेंसेक्स-निफ्टी, पावरग्रिड, एयरटेल समेत टॉप 10 स्टॉक्स...

Stock Market Update: शेयर बाजार में थमी गिरावट, ग्रीन जोन में लौटा सेंसेक्स-निफ्टी, पावरग्रिड, एयरटेल समेत टॉप 10 स्टॉक्स में जबरदस्त उछाल

Date:

Share post:

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में आई हालिया गिरावट पर ब्रेक लगता नजर आया। सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूती के साथ ग्रीन जोन में कारोबार करते दिखे। निवेशकों के लिए यह दिन राहतभरा रहा क्योंकि कई ब्लूचिप और सेक्टोरल स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।

सेंसेक्स ने 400 से ज्यादा अंकों की छलांग लगाई जबकि निफ्टी ने भी 100 अंकों से अधिक की मजबूती दर्ज की। इस बढ़त का कारण विदेशी निवेशकों की वापसी, मजबूत वैश्विक संकेत और चुनिंदा सेक्टरों में बढ़ती खरीदारी को माना जा रहा है। टॉप गेनर स्टॉक्स में पावरग्रिड, भारती एयरटेल, HDFC बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, NTPC, ICICI बैंक, टाटा मोटर्स, टाइटन, एचयूएल और एशियन पेंट्स जैसे दिग्गज शामिल रहे।

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत ग्रीन जोन के साथ हुई है। सोमवार की सुबह करीब सवा नौ बजे सेंसेक्स 180 अंक उछला, जबकि निफ्टी भी 24700 के पार चला गया है। एशियाई बाजार में तेजी देखी जा रही है। जापान का निक्केई 0.94 प्रतिशत उछल गया तो वहीं टॉपिक्स 0.97 प्रतिशत ऊपर गया।

ऑस्ट्रेलिया के एएसएक्स 200 भी 0.23 प्रतिशत उछला है, जबकि कोरिया के कोस्पी में 0.14 प्रतिशत की बढ़त देखी जा रही है। इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार की बात करें तो डाउ जोन्स 1.79 प्रतिशत फिसल गया. एसएंडपी 500 भी 1.13 प्रतिशत नीचे चला गया तो वहीं नैस्डेक 1.30 प्रतिशत गिर गया।

क्रूड ऑयल में तेजी

इधर, इजरायल की तरफ से ईरान के ठिकानों पर बमबारी की वजह से कच्चे तेल में तेजी देखी जा रही है। ब्रेंट की कीमत करीब 75 डॉलर पर पहुंच गई है। पश्चिम एशिया में भारी तनाव की वजह से सोने की मांग बढ़ गई है। कॉमेक्स गोल्ड करीब 350 डॉलर के ऊपर पहुंच गया है।

Related articles

गरीबी पर जीत, सब्ज़ीवाले की बेटी ने हासिल किया डिप्टी कलेक्टर का पद

छत्तीसगढ़ में घोषित हुए CGPSC 2024 के नतीजों में सरगुजा ज़िले के सीतापुर काराबेल क्षेत्र की किसान परिवार...

T20 वर्ल्ड कप 2026: रोहित शर्मा को मिली ICC की अहम जिम्मेदारी

ICC ने भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को T20 वर्ल्ड कप 2026 का टूर्नामेंट एम्बेसडर नियुक्त किया...

17 साल बाद भी जख्म ताज़ा: 26/11 के शहीदों को देश का सलाम

देशभर में 26/11 मुंबई आतंकी हमले की 17वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। 2008 में लश्कर-ए-तैयबा...

धर्मेंद्र के लिए शाहरुख खान भावुक, दिल छू लेने वाला संदेश

बॉलीवुड के लीजेंड धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन...