Homeटेक-गैजेट्सFake Message Scam: सावधान! कहीं आपको तो नहीं आया ये मैसेज, सेफ्टी के लिए लिंक स्कैनर करें यूज

Fake Message Scam: सावधान! कहीं आपको तो नहीं आया ये मैसेज, सेफ्टी के लिए लिंक स्कैनर करें यूज

Date:

Share post:

डिजिटल युग में जहां टेक्नोलॉजी ने जिंदगी को आसान बनाया है, वहीं साइबर ठगों ने नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने का रास्ता भी ढूंढ लिया है। ताजा मामला फेक मैसेज के जरिए किए जा रहे स्कैम से जुड़ा है। गृह मंत्रालय के तहत कार्यरत Indian Cyber Crime Coordination Centre (I4C) और उसके साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान CyberDost ने इस नए साइबर फ्रॉड के खिलाफ चेतावनी जारी की है।

क्या है पूरा मामला?

हाल के दिनों में कई लोगों को ऐसे मैसेज मिल रहे हैं, जिनमें किसी लिंक पर क्लिक करने को कहा जाता है। इन मैसेजेस में लिखा होता है कि आपका बैंक खाता बंद होने वाला है, या फिर आपको कोई इनाम मिला है, जिसके लिए एक लिंक पर क्लिक करना जरूरी बताया जाता है। ये लिंक देखने में भले ही असली लगें, लेकिन हकीकत में ये स्कैमर्स द्वारा बनाए गए फर्जी वेबसाइट्स होते हैं।

क्या है खतरा?

ऐसे लिंक पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल या कंप्यूटर में मौजूद डेटा खतरे में पड़ सकता है। साइबर अपराधी आपके बैंक डिटेल्स, पासवर्ड, ओटीपी जैसी संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं। इसके जरिए वो आपके अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं या आपकी पहचान का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे बचें ऐसे स्कैम से?

CyberDost और I4C ने सुझाव दिया है कि किसी भी अनजान या संदेहास्पद लिंक पर क्लिक करने से पहले उस लिंक को एक लिंक स्कैनर जैसे कि VirusTotal, Google Safe Browsing या अन्य URL स्कैनिंग टूल्स से जरूर जांचें।

ध्यान रखने योग्य बातें:

  • अनजान नंबर से आए मैसेज पर विश्वास न करें।
  • अगर कोई मैसेज बहुत अच्छा या बहुत डराने वाला लगे, तो उसे दोबारा सोचें।
  • लिंक खोलने से पहले उसकी सत्यता जांचें।
  • कभी भी अपनी निजी जानकारी जैसे पासवर्ड, OTP, या बैंक डिटेल्स किसी से शेयर न करें।
  • स्कैम की सूचना तुरंत www.cybercrime.gov.in पर दें।

साइबर सुरक्षा अब केवल एक विकल्प नहीं बल्कि आवश्यकता बन चुकी है। तकनीक के इस युग में, सतर्क रहकर ही हम अपने डिजिटल जीवन को सुरक्षित बना सकते हैं। अगर आपको भी ऐसा कोई संदेहास्पद मैसेज मिला है, तो सतर्क हो जाइए — कहीं देर न हो जाए।

Related articles

Monsoon Snacks: मॉनसून में बनाएं ये झटपट चटपटे पकवान, स्वाद के साथ मौसम को करें एंजॉय

बारिश की रिमझिम बूंदों के बीच गर्मागर्म चाय के साथ कुछ चटपटे और स्वादिष्ट पकवान मिल जाएं तो...

Lack of sleep and mental health: नींद की कमी बन सकती है मानसिक बीमारी की वजह, जानिए कैसे रखें दिमाग को हेल्दी।

क्या आप भी रातभर करवटें बदलते हैं? क्या आपकी नींद बार-बार टूटती है या पूरी नहीं हो पाती?...

New Phone Launch: Infinix Hot 60 5G+ में होगा स्मार्ट AI बटन, 11 जुलाई को होगा धमाकेदार लॉन्च

Infinix भारत में अपना एक और नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इसे Infinix Hot 60...

Panchayat Season-5: पंचायत सीजन 5 की हुई अनाउंसमेंट, जानें कब आएगा Amazon Prime पर

देश के सबसे पॉपुलर और दिल के करीब वेब शोज़ में से एक ‘पंचायत’ (Panchayat) अब अपने पांचवें...