इन 16 दिनों में मछली, अंडा, मांस, प्याज और लहसुन जैसे तामसिक भोजन खाने की मनाही होती है।
इन 16 दिनों में शराब पीना भी वर्जित होता है।
पितृ पक्ष में चने की दाल, सत्तू, मसूर और उड़द की दाल और इनसे बनी चीजें खाने की मनाही होती है।
पितृ पक्ष में खीरा, करेला, सरसों का साग, चुकंदर, अरबी, गाजर, मूली, शलजम, सूरन और जमीन के नीचे उगने वाली सब्जियां खाना मना होता है।
पितृ पक्ष में जीरा, राई, सरसों के बीज और काला नमक खाने की भी मनाही होती है।.