'पापा मेरी जान', ऋषि कपूर को याद कर इमोशनल हुए रणबीर, बोले-ऐसा कोई दिन नहीं
भावुक हुए रणबीर
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को एनिमल फिल्म के लिए फिल्म फेयर बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया
अवार्ड रिसीव करने के बाद स्पीच देते हुए एक्टर काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने मंच पर पिता ऋषि कपूर को भी याद किया
पापा....मेरी जान, में हर दिन आपको याद करता हु. ऐसा कोई दिन नहीं बीतता, जब में आपके बारे में ना सोचू
में आपके लिए जो भी महसूस करता हु प्यार, लगाव, हर चीज़ में अपनी लाइफ के इस हिस्से के जरिये जोड़ता हु.
इसी के साथ रणबीर ने एनिमल डायरेक्टर संदीप रेड्डी बांगा को थैंक्यू कहा और बोले चैंपियन ऑफ़ एनिमल- मिस्टर संदीप, तुम अल्फ़ा हो