OTT पर जल्दी ही रिलीज होने जा रही है ये धमाकेदार वेब सीरिज

बदलते लाइफस्टाइल में। लोगों को फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज पसंद आती हैं। इन्हें देखने का क्रेज दिन पट दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में आज हम आपको उन्हीं वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो साल 2024 या 2025 तक टीलिज होने वाली हैं

पॉपुलर वेब सीटीज मिर्जापुर के तीसरा सीजन का सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐटो में आपको बता दें कि मिर्जापुर का 3rd सीजन मार्च, 2024 तक रिलीज़ हो जाएगा।

Mirzapur सीजन 3

पंचायत के दोनों ही सीजन सुपरहिट रहे है। आपको बता दें कि इसका तीसरा सीजन मार्च के आखिरी हफ्ते में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा

पंचायत सीजन 3

पॉपुलर वेब सीटीज आश्रम के तीनों ही पार्ट्स सुपरहिट रहे हैं। इसके चोथे सीजन का भी लोगों को बेसव्री  से इंतजार है। यह सीजन साल 2024 के आखिरी महीने तक टीलिज होने की उम्मीद लगी हुई है।

आश्रम 4

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीटामंडी भी जल्दी ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी। इसकी ऑफिशियर डेट अनाउंटस नहीं की गई है।

हीरामंडी