विजयदशमी इस बात का प्रतीक है कि अच्छाई हमेशा बुराई को हराएगी

भारत में इस शुभ दिन को लेकर कई मान्यताएं हैं.

दशहरे के दिन जल्दी उठकर स्नान कर लीजिए फिर स्वच्छ वस्त्र धारण करें.

गेहूं या चूने से दशहरे की प्रतिमा बनाएं.

गाय के गोबर से 9 गोले व 2 कटोरियां बनाकर, एक कटोरी में सिक्के और दूसरी कटोरी में रोली, चावल, जौ व फल रखें.

आप प्रतिमा को केले, जौ, गुड़ और मूली अर्पित करिए. 

इस दिन दान-दक्षिणा करें और गरीबों को भोजन कराएं.