खतरों से खेलने के लिए मन्नारा और मुनव्वर तैयार

बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी और मनारा चॉपर इन दिनों लगातार सुर्खियां  बटोर रहे है 

अफवाहों का बाजार गर्म है की दोनों रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी १४ में भाग लेने वाले है 

मुनव्वर

munawwer

के लिए

बिग बॉस 17 में मुनव्वर और मनारा की दोस्ती ने खूब चर्चे बटोरे थे 

वहीं शो के आखिर में दोनों एक दूसरे से दुश्मनी निभाते भी नज़र आए 

सूत्रों की माने  तो मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारुकी ने खतरों के खिलाडी के लिए हां कर दिया है

दर्शको में रोहित शेट्टी के इस शो के लिए अभी से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है