करवा चौथ अखंड सुहाग के लिए रखा जाने वाला व्रत है.
इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर पूजा करती हैं.
हाथों पर खूबसूरत मेहंदी रचाए बगैर सोलह श्रृंगार पूरा नहीं होता.
करवा चौथ पर महिलाएं छलनी से चांद को देखने के बाद व्रत तोड़ती हैं.
अगर व्रत की यह खास परंपरा आपके हथेली पर सज जाए तो क्या ही बात होगी
आप चांद को छलनी से देखने वाला डिजाइन बनवा सकती हैं.