हिन्दुओं का सबसे बड़ा पर्व शारदीय नवरात्रि माना जाता है 

कलश की स्थापना पूर्व, उत्तर या ईशान दिशा में करें।

कलश स्थापना के लिए पूजा चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं और अक्षत से अष्टदल बनाकर मां दुर्गा की प्रतिमा रखें।

इसके बाद कलश में पानी, गंगाजल, सिक्का, रोली, हल्दी, दूर्वा और सुपारी डालकर स्थापित करें।

कलश में 5 आम के पत्ते रखकर ढक दें और ऊपर से नारियल में कलावा बांधकर रख दें।

एक पात्र में स्वच्छ मिट्टी डालकर 7 तरह के अनाज बोएं और इसे चौकी पर रखें।

अंत में दीप जलाकर गणपति, माता जी और नवग्रहों का आवाहन करें, फिर देवी की पूजा करें।