भारत में 30 से 44 वर्ष के 32% वयस्क गैस, एसिडिटी से परेशान
ऑयली, तला-भुना, तीखा, मसालेदार भोजन पेट में गैस बनने के मुख्य कारण
गैस से निजात पाने के लिए हल्का गर्म पानी पिएं
खट्टी डकारें आने पर गर्म पानी में नींबू का रस डालकर पिएं
गैस बनने पर थोड़ी अजवाइन को सेंधा नमक के साथ मिलाकर चबाएं और फिर हल्का गरम पानी पिएं
सौंफ में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो पेट में गैस को दूर करते हैं।
अगर पेट में गैस बन रही है तो दही खाएं। इसे छांस या लस्सी के रूप में भी ले सकते हैं।
केले में आयरन और पोटैशियम होता है। ये पेट में हो रही जलन और ब्लोटिंग को कम करने में मदद करता है।