यामी गौतम ने की फिल्म 'आर्टिकल 370' कश्मीर में हुई सच्ची घटनाओं पर आधारित है. जिसे देश भर में पसंद किया जा रहा है. ये फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म जियो सिनेमा पर जल्द रिलीज हो सकती है.
Article 370
The Kerala Story
इससे पहले आई मूवी 'द केरल स्टोरी' भारत में हुई भयावह सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इस फिल्म में मासूम लड़कियों का ब्रेनवॉश करके आतंकी संगठन द्वारा की गए घिनौनी हरकतों का खुलासा किया गया है. ये मूवी अमेजॉन प्राइम पर मिलेगी.
URI The Surgical Strike
फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' साल 2016 में उरी आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई की सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म ने देश को गर्व और देशभक्ति की भावना से भर दिया था. ये फिल्म जी5 पर देख सकते हैं.
the kashmir files
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई सच्ची घटनाएं दिखाई गई हैं. नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म को लेकर देश में खूब बवाल हुआ था.
kedarnath
फिल्म 'केदारनाथ' में लव स्टोरी के एंगल से उत्तराखंड में आई भयानक बाढ़ त्रासदी की सच्ची घटना दिखाई गई है. ये मूवी नेटफ्लिक्स पर है.
Kesari
फिल्म 'केसरी' सारागढ़ी में हुए असली युद्ध की कहानी है, जो ब्रिटिश साम्राज्य की कायरता और भारतीय सेना की 36 सिख रेजिमेंट के 21 जाट सिखों की वीरता से भरी कुर्बानी दिखाती है. ये मूवी हॉटस्टार पर मौजूद है.
Parmanu
'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' भी सच्ची घटना पर आधारित है. जिसमें भारत के पहले सफल परमाणु परीक्षण की कहानी दिखाई गई है. ये मूवी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Article 15
'आर्टिकल 15' मूवी, बदायूं दुष्कर्म और हत्याकांड पर आधारित है, जिसमें संविधान के आर्टिकल 15 की बात समझाई गई है. जिसके मुताबित देश के हर नागरिक के साथ धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग, जन्मस्थान, भाषा और किसी भी अधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा.
The Attacs of 26/11
The Arracs of 26/11फिल्म में नाना पाटेकर मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर बनकर आतंकवादी कसाब के साथ हुई दिल दहला देने वाली पूरी और असली बातचीत सबके सामने लेकर आए थे. ये मूवी नेटफ्लिक्स पर है.