अगर आपको रॉयल वेडिंग चाहिए, तो जोधपुर का मेहरानगढ़ किला बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन रहेगा यहाँ पर बहुत ही शानदार होटल भी मिल जायेंगे
राजवाड़ा फोर्ट, जैसलमेर
जैसलमेर में भी आप बहुत ही लक्ज़री डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर सकते है यहाँ पर आप राजपुताना स्टाइल में शादी की त्यारियां करवा सकते है
खिमसर किला, जोधपुर
जोधपुर के खिमसर किले में आप शाही शादी का लुक उठा सकते है यह किला रेगिस्तान के बिच मौजूद है और इसकी खूबसूरत देखने लायक है
नीमराना फोर्ट, अलवर
राजस्थान के अलवर में मौजूद यह कीला डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एकदम ऐतिहासिक जगह है यहाँ पर बने हर कमरे को अलग नाम दिया गया है
सूर्यगढ़ पैलेस, जैसलमेर
अगर आप शाही स्टाइल में शादी करना चाहते है तो सूर्यगढ़ पैलेस बिलकुल पेरफक्ट रहेगा यह काफी रोमांटिक वेडिंग डेस्टिनेशन है
लेक पैलेस, उदयपुर
उदयपुर का लेक पैलेस शादियों के लिए काफी फेमस है यहाँ पर ये जवानी है दीवानी फिल्म की शूटिंग भी हुई थी इस महल में सूर्यास्त और सूर्योदय का अनोखा नज़ारा देखने को मिलता है