Article ३७० ने पहले दिन की शानदार ओपनिंग क्या हे खास ?
यामी गौतम की इस फिल्म का लम्बे समय से इंतज़ार था, रिलीज़ के बाद से इसकी चर्चा और भी तेज़ हो गयी हे
फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन की बात करे तो इस फिल्म ने पहले दिन में ५.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हे
इसी के साथ यह फिल्म इस साल की तीसरी सबसे बड़ी हिट बन गयी हे, इससे पहले Fighter और तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया का नाम हे
फिल्म की कहानी कश्मीर घाटी में Article ३७० पर बेस्ड हे, फिल्म में कश्मीर में व्यापत आतंकबाद, भ्रस्टाचार आदि को दिखाने का प्रयास किया गया हे
इस फिल्म Article ३७० के संसोधन में आने वाली सवेधानिक रुकावटों को दिखाने का प्रयास किया गया हे
PM Modi ने कहा, "मैंने सुना टीवी पर एक फिल्म Article 370 पर आ रही है, अच्छा है, अब लोगों को सही सूचना मिलेगी"।