Stree २ ने सिनेमाघरों में शानदार कमाई की, जिससे इसकी लोकप्रियता बढ़ गई

अब, फैंस इसे OTT प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए उत्सुक हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्त्री 2 अमेजन प्राइम पर 27 सितंबर को रिलीज होगी.

Web story (Optimum India) (4)

Web story (Optimum India) (4)

दर्शक इसे अपने मोबाइल और टीवी पर आसानी से स्ट्रीम कर सकेंगे।

स्त्री 2 की कमाई रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. फिल्म ने अब तक इंडिया में 585 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

कुछ ही दिनों में ये फिल्म 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी

. लोग 1 बार नहीं बल्कि कई बार स्त्री 2 को देख चुके हैं.