7 लाख के बजट में मिल रही ये CNG कारें

पसंद

महंगे होते पेट्रोल डीजल की वजह से कई लोग सीएनजी कार लेना ज्यादा पसंद करते हैं।

बेस्ट कारें

आज हम आपको 7 लाख रुपये के अंदर बाजार में उपलब्ध सीएनजी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Wagon R

दिल्ली में मारुति सुजुकी की इस कार की शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये (एक्सशोरूम) है।

34 का माइलेज

ये कार एक किलोग्राम CNG के साथ 34.05 किलोमीटर का माइलेज देती है।

S-Presso

मारुति सुजुकी की इस कार की दिल्ली में शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपये (एक्सशोरूम) है।

32 का माइलेज

ये कार एक किलोग्राम CNG के साथ 32.73 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

Tata Tiago

वैगन आर और एसप्रेसो की तरह टाटा मोटर्स की टियागो कार भी एक हैचबैक कार है। दिल्ली में इसकी शुरुआती कीमत 5.65 लाख रुपये (एक्सशोरूम) है।