एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है और इसी के साथ यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर खिलाड़ियों का चयन कैसे होता है? कौन तय करता है कि किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और किन्हें टीम से बाहर होना पड़ेगा? दरअसल, भारतीय टीम का सेलेक्शन बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति करती है. इस समिति में पांच सदस्य होते हैं, जिनमें से हर सदस्य का एक वोट होता है. सभी सदस्य मिलकर खिलाड़ियों के प्रदर्शन, फिटनेस और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए फैसला करते हैं.
सेलेक्शन कमेटी की बैठक में कौन-कौन शामिल होता है?
भारतीय क्रिकेट टीम की सेलेक्शन कमेटी की बैठक में चयन समिति के पांच सदस्य शामिल होते हैं. जो अलग-अलग जोन से चुने जाते हैं. फिलहाल अजीत अगरकर सेलेक्शन कमेटी के हेड हैं जो कि इस मीटिंग को लीड करते हैं. चयन समिति की बैठक में कप्तान भी शामिल होता है. मतलब एशिया कप की सेलेक्शन मीटिंग में सूर्यकुमार यादव शामिल होंगे ताकि वो अपनी राय दे सकें. हालांकि सूर्यकुमार यादव के पास वोटिंग पावर नहीं होती. वो चाहकर भी किसी खिलाड़ी को नहीं चुन सकते, लेकिन उनकी सलाह को जरूर तरजीह दी जाती है. सेलेक्शन कमेटी की बैठक में हेड कोच भी शामिल होते हैं. फिलहाल हेड कोच गौतम गंभीर हैं और वो बैठक में अपनी राय देने के लिए शामिल हो सकते हैं. हेड कोच को भी वोटिंग का कोई अधिकार नहीं होता.
कप्तान और हेड कोच को इस बैठक में बुलाया जरूर जाता है, लेकिन उनके पास वोटिंग का अधिकार नहीं होता. वे केवल अपनी राय दे सकते हैं, जबकि अंतिम निर्णय चयन समिति ही लेती है. एशिया कप के लिए होने वाली इस अहम बैठक में कई दिग्गज खिलाड़ियों का चयन संकट में है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभमन गिल का सेलेक्शन मुश्किल माना जा रहा है, जबकि श्रेयस अय्यर की वापसी को लेकर भी संशय बना हुआ है. कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर किए जाने की संभावना है, ताकि नए चेहरों को मौका मिल सके.
BCCI का अधिकारी भी होता है शामिल
बीसीसीआई का एक अधिकारी भी सेलेक्शन कमेटी की बैठक में शामिल होता है. आमतौर पर बीसीसीआई सचिव इस बैठक में मौजूद होते हैं. या कोई और कन्वीनर बैठक को संचालित करने के लिए मौजूद हो सकता है. ये सब बीसीसीआई के संविधान के मुताबिक होता है. अगर जरूरी हो, या कुछ खास परिस्थितियों में स्पेशलिस्ट या विशेष सलाहकार भी बैठक में मौजूद हो सकते हैं. मुंबई में होने वाली इस बैठक के बाद ही यह तय होगा कि कौन-से खिलाड़ी यूएई में आयोजित होने वाले एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.