Homeबिहाइंड स्टोरीलू और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए इन हेल्दी ड्रिंक्स को बनाएं अपनी डाइट का हिस्सा!

लू और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए इन हेल्दी ड्रिंक्स को बनाएं अपनी डाइट का हिस्सा!

Date:

Share post:

  1. शिंकजी –

शिंकजी गर्मियों में हमारे शरीर के लिए काफी फायदेंमंद साबित होती है। शिकंजी में विटामिन-सी की मात्रा भी भरपूर होती है, जो की हमारे त्वचा को काफी चमकदार बनाती है। शिकंजी हमारें शरीर को लू से बचाने में काफी मददगार साबित है। शिंकजी में नीबू और नमक होने के कारण यह पाचन क्रिया को बेहतर करती है।

  • पुदीना नींबू पानी –

पुदीना हमारे शरीर को ठंडा करने का काम करता है और हमारे शरीर का मेटाबोलिज्म भी ठीक करता है। यह शरीर को बाहर के तापमान से बचाता है और इलेक्ट्रो-लाइट को बैलेंस करते हुए शरीर को थकान से मुक्ति दिलाता है। इसके साथ ही, जिन लोगों को बदहजमी की समस्या होती है, पुदीने नीबू का पानी उन लोगों के लिए काफी फायदेंमंद साबित होता है।

  • गन्ने का रस –

गन्ने का रस गर्मियों में हमारे शरीर के लिए काफी हेल्दी होता है। गन्ने के रस में सुबह-सुबह अदरक और नमक मिला कर पीनें से पेट को आराम मिलता है। एक गिलास गन्ने का रस हमारे शरीर को कई प्रकार के पोषक तत्व प्रदान करता है। यह हमारे शरीर की हड्डियों को मजबूत करता है। साथ ही हमारे हमारे पाचन को बढ़ाता है और तनाव भी दूर रखता है।

  • जलजीरा-

जलजीरा काला नमक, नीबू, अदरक, पुदीना और आमचूर से बना होता है। जलजीरा स्वाद में चटपटा होता है और इसमें आयरन तत्व की मात्रा अधिक होती है। यह हमारे शरीर में खून की कमी को दूर करता है साथ ही, यह मोटापे को भी कम करता है। यानि की यह हमारे वज़न को घटाने के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।

  • नारियल पानी-

नारियल पानी हमारे शरीर के लिए काफी लाभकारी होता है। नारियल पानी में 94(चौरानवें) प्रतिशत पानी होता है, जो हमारे को काफी हदतक हाइ ड्रेट रखता है। नारियल पानी में कई प्रकार के पोशक तत्व भी होते है, जो हमारे लिए फायदेमंद है। इसके अलावा नारियल पानी में केलोरी, कार्ब्स, चीनी पोटेशियम भी पाया जाता है।

  • छाछ-
Indian beverage drink in summer time, made of yogurt.

छाछ गर्मियों में हर घर में बनाई जाती है। छाछ पीने से हमारें शरीर में एनर्जी की मात्रा भरपूर रहती है। छाछ हमारे पेट और शरीर दोनों को ठंडा रखती है। इसके साथ ही, छाछ डायजेशन के लिए भी काफी अच्छी है। छाछ में भरपूर मात्रा में कैलोरी, प्रोटीन, फैट और चीनी पाई जाती है।

तो यह दी कुछ ड्रिंक्स जो बिल्कुल ही होममेड और हेल्दी है  जिन्हें आप अपने घर पर आसानी से बना सकते है। वो भी बिना पैसे खर्च किए बगैर। जो पीने में तो टेस्टी है ही, बल्कि आपके शरीर के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होती है। इन ड्रिंक्स के उपयोग से आप गर्मियों में लू से बच सकते है।

Related articles

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, गर्मी से मिली राहत

राजधानी दिल्ली और एनसीआर (नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद) में मंगलवार सुबह से शुरू हुई तेज बारिश ने पूरे...

महिलाओं के स्किन केयर प्रोडक्ट्स में छिपे जानलेवा केमिकल: नई स्टडी में हुआ खुलासा

एक हालिया अध्ययन में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि महिलाओं द्वारा उपयोग किए जाने वाले कई...

Saavi Jain Success Story: शामली की बेटी बनी CBSE 12वीं की टॉपर, जानिए क्या है उनकी सफलता का मंत्र

शामली की होनहार छात्रा सावी जैन ने CBSE 12वीं की परीक्षा में 499/500 अंक लाकर पूरे देश में...

Samsung Galaxy F56 5G vs Motorola Edge 60 Pro: मिड-रेंज सेगमेंट में कौन है आपके लिए परफेक्ट? जानें पूरा कंपैरिजन

मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में भारत में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। इस समय दो बड़े दावेदार...
शिंकजी – शिंकजी गर्मियों में हमारे शरीर के लिए काफी फायदेंमंद साबित होती है। शिकंजी में विटामिन-सी की मात्रा भी भरपूर होती है, जो की हमारे त्वचा को काफी चमकदार बनाती है। शिकंजी हमारें शरीर को लू से बचाने में काफी मददगार साबित है। शिंकजी...लू और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए इन हेल्दी ड्रिंक्स को बनाएं अपनी डाइट का हिस्सा!