HomeमनोरंजनTV के ‘भाई-बहन’, जो एक-दूजे के प्यार में डूबे और कर ली सगाई, दूसरी शादी टूटने के बाद एक्टिंग...

TV के ‘भाई-बहन’, जो एक-दूजे के प्यार में डूबे और कर ली सगाई, दूसरी शादी टूटने के बाद एक्टिंग छोड़ कपड़े बेच रहीं एक्ट्रेस

Date:

Share post:

फिल्मों और टीवी के सेट पर कई सारी लव स्टोरी की शुरुआत हुईं है. ऐसे कई स्टार्स हैं, जो काम के दौरान अपने को-स्टार्स को दिल दे बैठे. कुछ आज भी साथ जिंदगी बिता रहे हैं, तो कुछ अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए. आज ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे, जो अपने ऑनस्क्रीन भाई को दिल दे बैठीं. रिश्ता टूटा और दूसरी शादी भी नहीं चली. अब कपड़े बेच रही हैं।

जी हां, हम बात कर रहे है टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा की. वह अपने रिश्ते को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं. महज 18 साल की उम्र में एक्ट्रेस की पहली शादी हुई थी. दोनों के बीच काफी दिक्कतें हुईं, जिसके बाद रिश्ता चल नहीं पाया और आखिर में 2016 में उन्होंने तलाक लेने का फैसला कर लिया था. हालांकि, दूसरी शादी से पहले वो अपने ही को-स्टार के प्यार में पड़ गई थीं.

दरअसल चारू असोपा और नीरज मालवीय एक ही शो में काम करते थे. सीरियल ‘मेरे अंगने में’ दोनों भाई-बहन का किरदार निभा रहे थे. ऐसे में उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया. देखते ही देखते रिश्ता सगाई तक जा पहुंचा. तस्वीरें भी सामने आईं थी. पर दोनों का मामला सेट नहीं बैठा और 2017 में उन्होंने ब्रेकअप कर लिया. साथ ही सगाई भी टूट गई.

पहली शादी टूटने के बाद इस एक्ट्रेस ने दूसरी शादी भी रचाई, उनकी जिंदगी में राजीव सेन की एंट्री हुई. जी हां, वो सुष्मिता सेन के भाई हैं. बॉक्स क्रिकेट लीग में दोनों मिले और वक्त के साथ दोनों को प्यार हो गया. साल 2019 में शादी कर कपल खुशी-खुशी जिंदगी बिताने लगा. जिसके बाद उनकी एक बेटी हुई. लेकिन किस्मत को शायद यह मंजूर नहीं था। दूसरी शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी और दोनों अलग हो गए।

एक्टिंग करियर में भी अब इस एक्ट्रेस ने दूरी बना ली है और गुजारे के लिए वह कपड़े बेचने का काम कर रही हैं। हालांकि, बेटी के जन्म से पहले ही उनका रिश्ता कमजोर पड़ना शुरू हो गया था. पर बेटी के जन्म के बाद साथ रहे. सालभर के अंदर अलग होने की खबर आने लगी और एक्ट्रेस बेटी को लेकर राजस्थान में रह रही हैं।

कभी टीवी की चकाचौंध में रहने वाली यह एक्ट्रेस अब सोशल मीडिया पर अपने कपड़ों के कलेक्शन को प्रमोट करती दिख जाती हैं। उनकी जिंदगी की यह जर्नी बताती है कि शोहरत और ग्लैमर हमेशा के लिए नहीं होता। मनोरंजन जगत में यह कोई पहला मौका नहीं है जब ऑनस्क्रीन रिश्ते असल जिंदगी में प्यार में बदल गए। लेकिन इस बार यह कहानी टूटे रिश्तों और संघर्ष की मिसाल बन गई है।

Related articles

नेपाल में ‘Gen Z’ का महाविद्रोह: केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा, सेना ने संभाली कमान, काठमांडू एयरपोर्ट बंद

नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता और भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुआ 'Gen Z' का विरोध प्रदर्शन अब एक बड़े...

जितिया व्रत 2025: 14 सितंबर को रखा जाएगा जिउतिया, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और व्रत का महत्व

संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए रखा जाने वाला जितिया व्रत (Jitiya Vrat) इस साल 14...

संजय कपूर की 30,000 करोड़ की संपत्ति पर विवाद, करिश्मा के बच्चों ने सौतेली मां प्रिया सचदेव पर लगाए गंभीर आरोप, दिल्ली हाई कोर्ट...

दिवंगत व्यवसायी संजय कपूर की 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर परिवार में विवाद गहरा गया है।...

Nepal Protest Live: काठमांडू में सुरक्षा के बीच भी Gen-Z का जोरदार विरोध जारी, तीन जिलों में लगा कर्फ्यू

नेपाल की राजधानी काठमांडू और अन्य शहरों में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ "जनरेशन-जी" (Gen-Z) का विरोध...