उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक हालिया बयान पर निशाना साधा है, जिसमें पीएम ने विदेश से आयातित वस्तुओं की बात की थी।
अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के संबोधन का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा: “अगर सरकार ही हाथी के दांत बनेगी तो देश का क्या होगा? फिर तो जनता की हालत वो होगी जैसे कोई दांत दिखाकर कुछ और खिला दे!”
प्रधानमंत्री मोदी ने एक कार्यक्रम में देश को आत्मनिर्भर बनाने पर बल देते हुए विदेशों से आ रहे ‘दिखावटी सामान’ की आलोचना की थी और कहा था कि भारत को आत्मनिर्भर बनाकर ऐसे उत्पादों पर निर्भरता खत्म करनी है। अखिलेश ने इसी बात को पकड़कर तंज कसा।
अखिलेश का यह बयान चुनावी मौसम में सत्तापक्ष पर विपक्षी हमले को और तेज करता है। समाजवादी पार्टी लगातार मोदी सरकार पर प्रचार और दिखावे की राजनीति करने का आरोप लगाती रही है।