HomeUncategories2025 हीरो पैशन प्लस भारत में लॉन्च: ₹81,651 की कीमत पर आया अपडेटेड OBD2B इंजन और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम,...

2025 हीरो पैशन प्लस भारत में लॉन्च: ₹81,651 की कीमत पर आया अपडेटेड OBD2B इंजन और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, होंडा शाइन 100 को देगा टक्कर

Date:

Share post:

बाइक लवर के लिए एक बड़ी खुशखबरी है जी हां जल्द ही एक और नई बाइक लॉन्च होने जा रही है। हीरो मोटोकॉर्प ने 10 अप्रैल 2025 को 100CC सेगमेंट में अपनी पॉपुलर बाइक पैशन प्लस को अपडेटेड OBD2B कम्प्लायंट इंजन के साथ नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। बाइक कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ के साथ आती है।

2025 हीरो पैशन प्लस की एक्स-शोरूम, कीमत 81,651 रुपए है, जो कि 2024 नॉन OBD2B वर्जन के मुकाबले 1750 रुपए ज्यादा है। 2024 हीरो पैशन प्लस की कीमत 79,901 रुपए थी।

2025 हीरो पैशन प्लस बाइक का मुकाबला होंडा शाइन 100, बजाज प्लेटिना 100, टीवीएस स्पोर्ट, हीरो स्प्लेंडर प्लस और HF डीलक्स से है। नई कम्यूटर बाइक के कलर ऑप्शन में बदलाव किए गए हैं, लेकिन इसके डायमेंशन पहले की तरह ही हैं।

डिजाइन: 5-स्पोक अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन कलर थीम

2025 हीरो पैशन के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें ब्लैक कलर के 18-इंच 5-स्पोक अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन कलर थीम दी गई है। पैशन का मौजूदा मॉडल 4 कलर ऑप्शन के साथ आता था, जबकि 2025 मॉडल दो कलर ऑप्शन- ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे कलर में अवेलेबल है।

हार्डवेयर: फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और ड्रम ब्रेक्स

बाइक को डबल क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया गया है। कंफर्ट राइडिंग के लिए इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों व्हील में 130mm के ड्रम ब्रेक्स दि0ए गए हैं।

अलॉय व्हील्स पर 80-सेक्शन फ्रंट और 100-सेक्शन रियर ट्यूबलेस टायर हैं। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 168mm है और कर्ब वेट 115 किलोग्राम है, जबकि इसकी सीट हाइट 790mm है।

परफॉर्मेंस: 97.2CC का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड 2-वॉल्व इंजन

 2025 हीरो पैशन प्लस में परफॉर्मेंस के लिए 97.2CC का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड 2-वॉल्व इंजन दिया गया है, जो नए OBD2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेटेड है। यह इंजन 8000rpm पर 8.02ps की पावर और 6000rpm पर 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। यही इंजन स्प्लेंडर प्लस और HF डीलक्स में भी मिलता है, लेकिन कंपनी ने ये दोनों मॉडल अपडेट नहीं किए हैं

फीचर: स्टार्ट स्टॉप सिस्टम- i3S हीरो पैशन प्लस बाइक में कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), मोबाइल चेजिंग पोर्ट, फ्यूल टैंक के नीचे स्मॉल यूटिलिटी स्टोरेज बॉक्स, सेल्फ-स्टार्ट, साइड-स्टैंड डाउन इंजन कट-ऑफ और हीरो का स्टार्ट स्टॉप सिस्टम- i3S दिया गया है।

Related articles

Share Market Crash: शेयर बाजार में भूचाल! TCS के कमजोर रिजल्ट ने गिराया सेंसेक्स, 500 अंक से ज्यादा की गिरावट

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तो हरे निशान में हुई, लेकिन कुछ ही...

Shiv Bhakti Song: सावन की शुरुआत पर रिलीज हुआ ‘रुद्र-शक्ति’ का दूसरा गाना, शिव भक्ति में डूबे दिखे अक्षरा सिंह-विक्रांत सिंह राजपूत।

सावन 2025 की पावन शुरुआत के मौके पर भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक खास तोहफा सामने...

Qatar Tourism: कतर घूमने जा रहे हैं? ये 8 जगहें जरूर देखें–यहां परंपरा भी है और फ्यूचर भी

कतर (Qatar), खाड़ी देशों में एक तेजी से उभरता हुआ टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है। FIFA World Cup...

Electric SUV India: भारत में दस्तक देने को तैयार वोल्वो EX30, कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV – जानें रेंज और फीचर्स

स्वीडिश ऑटोमेकर वोल्वो जल्द ही भारत में अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV EX30 लॉन्च करने जा रही है।...