HomeUncategories2025 हीरो पैशन प्लस भारत में लॉन्च: ₹81,651 की कीमत पर आया अपडेटेड OBD2B इंजन और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम,...

2025 हीरो पैशन प्लस भारत में लॉन्च: ₹81,651 की कीमत पर आया अपडेटेड OBD2B इंजन और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, होंडा शाइन 100 को देगा टक्कर

Date:

Share post:

बाइक लवर के लिए एक बड़ी खुशखबरी है जी हां जल्द ही एक और नई बाइक लॉन्च होने जा रही है। हीरो मोटोकॉर्प ने 10 अप्रैल 2025 को 100CC सेगमेंट में अपनी पॉपुलर बाइक पैशन प्लस को अपडेटेड OBD2B कम्प्लायंट इंजन के साथ नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। बाइक कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ के साथ आती है।

2025 हीरो पैशन प्लस की एक्स-शोरूम, कीमत 81,651 रुपए है, जो कि 2024 नॉन OBD2B वर्जन के मुकाबले 1750 रुपए ज्यादा है। 2024 हीरो पैशन प्लस की कीमत 79,901 रुपए थी।

2025 हीरो पैशन प्लस बाइक का मुकाबला होंडा शाइन 100, बजाज प्लेटिना 100, टीवीएस स्पोर्ट, हीरो स्प्लेंडर प्लस और HF डीलक्स से है। नई कम्यूटर बाइक के कलर ऑप्शन में बदलाव किए गए हैं, लेकिन इसके डायमेंशन पहले की तरह ही हैं।

डिजाइन: 5-स्पोक अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन कलर थीम

2025 हीरो पैशन के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें ब्लैक कलर के 18-इंच 5-स्पोक अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन कलर थीम दी गई है। पैशन का मौजूदा मॉडल 4 कलर ऑप्शन के साथ आता था, जबकि 2025 मॉडल दो कलर ऑप्शन- ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे कलर में अवेलेबल है।

हार्डवेयर: फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और ड्रम ब्रेक्स

बाइक को डबल क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया गया है। कंफर्ट राइडिंग के लिए इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों व्हील में 130mm के ड्रम ब्रेक्स दि0ए गए हैं।

अलॉय व्हील्स पर 80-सेक्शन फ्रंट और 100-सेक्शन रियर ट्यूबलेस टायर हैं। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 168mm है और कर्ब वेट 115 किलोग्राम है, जबकि इसकी सीट हाइट 790mm है।

परफॉर्मेंस: 97.2CC का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड 2-वॉल्व इंजन

 2025 हीरो पैशन प्लस में परफॉर्मेंस के लिए 97.2CC का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड 2-वॉल्व इंजन दिया गया है, जो नए OBD2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेटेड है। यह इंजन 8000rpm पर 8.02ps की पावर और 6000rpm पर 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। यही इंजन स्प्लेंडर प्लस और HF डीलक्स में भी मिलता है, लेकिन कंपनी ने ये दोनों मॉडल अपडेट नहीं किए हैं

फीचर: स्टार्ट स्टॉप सिस्टम- i3S हीरो पैशन प्लस बाइक में कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), मोबाइल चेजिंग पोर्ट, फ्यूल टैंक के नीचे स्मॉल यूटिलिटी स्टोरेज बॉक्स, सेल्फ-स्टार्ट, साइड-स्टैंड डाउन इंजन कट-ऑफ और हीरो का स्टार्ट स्टॉप सिस्टम- i3S दिया गया है।

Related articles

Radha Ashtami 2025 Wishes: कृष्ण प्रेयसी राधा रानी के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामना, अपनों को भेजें ये शुभ संदेश

हर वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के ठीक 15 दिन बाद भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को...

राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा अलर्ट! इस तारीख तक कर लें जरूरी काम, वरना बंद हो जाएगा फ्री गेहूं-चावल

केंद्र सरकार ने देशभर के राशन कार्ड धारकों के लिए अहम निर्देश जारी किया है। अगर आपने तय...

Tejashwi Yadav: तेजस्वी ने राहुल के सामने खुद को CM उम्मीदवार घोषित किया, अखिलेश बोले- हम पूरा सहयोग करेंगे।

बिहार की सियासत में महागठबंधन ने नया दांव खेला है। वोटर अधिकार यात्रा के मंच से तेजस्वी यादव...

BWF World Championships 2025: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास, पीवी सिंधू मेडल से चूकीं

पेरिस में खेली जा रही वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में भारत का एक मेडल पक्का हो गया है....