Homeट्रेवल6 अगस्त रात 8 बजे से कर लें वैष्णो देवी की तैयारी, शुरू हो रहा 10 हजार वाला टूर...

6 अगस्त रात 8 बजे से कर लें वैष्णो देवी की तैयारी, शुरू हो रहा 10 हजार वाला टूर पैकेज, खाना-होटल टिकट सब शामिल

Date:

Share post:

IRCTC Vaishno Devi: वैष्णो देवी जाने के लिए आईआरसीटीसी एक बढ़िया पैकेज लेकर आया है, इस पैकेज के जरिए आपका रहना खाना सब कुछ इसी में शामिल होगा। इस पैकेज में आप अपनी सुविधा के अनुसार टिकट बुक कर सकते हैं। 

वैष्णो देवी एक ऐसी तीर्थ यात्रा है, जहां हर कोई किसी भी समय दर्शन के लिए जा सकता है। लोगों का कहना है जब माता रानी बुलाएंगी तभी जाएंगे, लेकिन हमारा कहना है आपको आईआरसीटीसी के पैकेज को भी देखना चाहिए, क्या पता आपका कब मन कर जाए! आज हम आपको एक ऐसे पैकेज के बारे में बताने वाले हैं, जहां रहना-खाना सब उसी में मिलेगा। इस पैकेज की शुरुआत 6 अगस्त से होगी और इसकी बुकिंग आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। बता दें, बुकिंग की सुविधा खोल दी गई है। चलिए जानते हैं इस पैकेज के बारे में।

दिल्ली से शुरू हो रहा है पैकेज-

  • पैकेज की शुरुआत दिल्ली से 6 अगस्त से की जाएगी, लेकिन बुकिंग आप अभी भी करवा सकते हैं।
  • अगर आप 6 अगस्त के बाद सफर करना चाहते हैं, तो भी दिक्कत नहीं है, क्योंकि 6 अगस्त के बाद हर वीकडेज (रविवार से गुरूवार) को इससे यात्रा करवाई जाएगी।
  • ये पैकेज 3 रात और 4 दिन का रहेगा। यानी 4 दिनों के इस सफर की पूरी जिम्मेदारी रेलवे की रहेगी।
  • नई दिल्ली से रात 8:40 मिनट पर ट्रेन चलेगी।
  • पैकेज में 3ac और 2ac कोच में टिकट मिलने का ऑप्शन दिखेगा।

पैकेज की क्या रहेगी फीस-

  • अगर आप सस्ते में ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, तो ग्रुप के साथ यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं।
  • क्योंकि अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 10770 रु है।
  • दो लोगों के साथ सफर करते हैं, तो प्रति व्यक्ति फीस 8100 रु है।
  • तीन लोगों के साथ सफर करने पर प्रति व्यक्ति फीस 6990 रु है।
  • बच्चों के साथ का पैकेज आपको 6320 रु पड़ेगा।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं पढ़ने के बाद ही टिकट की बुकिंग करें।

पैकेज में क्या मिलेंगी सुविधाएं-

  • पैकेज में 3ac और 2ac कोच में टिकट बुक कर सकते हैं।
  • ट्रेन में 2 रातें, कटरा के होटल में 1 रात का होटल मिलेगा।
  • शेयरिंग के आधार पर नॉन एसी वाहन में घूमने का भी मौका मिलेगा।
  • ट्रेन में ऑन बोर्ड खाना और मेन्यू के आधार पर ऑफ बोर्ड खाना भी मिलेगा।
  • होटल में एसी आवास भी मिलेगा।
  • रास्ते में कंडोली मंदिर, रघुनाथ जी मंदिर, बागे बहू गार्डन भी घुमाया जाएगा।
  • आप बुकिंग भारतीय रेलवे साइट से कर सकते हैं।

Related articles

Makhana Vs Chana: महंगा मखाना या सस्ता चना: कौन सा है ज्यादा फायदेमंद? जानें एक्सपर्ट की राय

मखाना को सेहत के लिए वरदान माना जाता है क्योंकि ये पोषक तत्वों का भंडार है, ज्यादातर लोग...

Maruti Baleno: ₹6.70 लाख में मिल रही मारुति की ये स्टाइलिश कार, फीचर्स में स्विफ्ट-वैगनआर को देती मात

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Maruti Baleno को किफायती दाम और दमदार फीचर्स के साथ...

Flipkart Freedom Sale: सिर्फ ₹18,999 में 43 इंच का स्मार्ट TV, डिस्प्ले और साउंड जबरदस्त

आजकल स्मार्ट टीवी का ज़माना है। सभी अपने घरों में स्मार्ट टीवी का प्रयोग कर रहे है। स्मार्ट...

Brain Health: 5 फूड्स जो चुपचाप कर रहे हैं आपका दिमाग कमजोर, तुरंत करें डाइट से बाहर

हमारी रोजमर्रा की डाइट में कई ऐसे फूड्स शामिल होते हैं जो स्वादिष्ट तो होते हैं, लेकिन दिमाग...