Homeट्रेवल6 अगस्त रात 8 बजे से कर लें वैष्णो देवी की तैयारी, शुरू हो रहा 10 हजार वाला टूर...

6 अगस्त रात 8 बजे से कर लें वैष्णो देवी की तैयारी, शुरू हो रहा 10 हजार वाला टूर पैकेज, खाना-होटल टिकट सब शामिल

Date:

Share post:

IRCTC Vaishno Devi: वैष्णो देवी जाने के लिए आईआरसीटीसी एक बढ़िया पैकेज लेकर आया है, इस पैकेज के जरिए आपका रहना खाना सब कुछ इसी में शामिल होगा। इस पैकेज में आप अपनी सुविधा के अनुसार टिकट बुक कर सकते हैं। 

वैष्णो देवी एक ऐसी तीर्थ यात्रा है, जहां हर कोई किसी भी समय दर्शन के लिए जा सकता है। लोगों का कहना है जब माता रानी बुलाएंगी तभी जाएंगे, लेकिन हमारा कहना है आपको आईआरसीटीसी के पैकेज को भी देखना चाहिए, क्या पता आपका कब मन कर जाए! आज हम आपको एक ऐसे पैकेज के बारे में बताने वाले हैं, जहां रहना-खाना सब उसी में मिलेगा। इस पैकेज की शुरुआत 6 अगस्त से होगी और इसकी बुकिंग आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। बता दें, बुकिंग की सुविधा खोल दी गई है। चलिए जानते हैं इस पैकेज के बारे में।

दिल्ली से शुरू हो रहा है पैकेज-

  • पैकेज की शुरुआत दिल्ली से 6 अगस्त से की जाएगी, लेकिन बुकिंग आप अभी भी करवा सकते हैं।
  • अगर आप 6 अगस्त के बाद सफर करना चाहते हैं, तो भी दिक्कत नहीं है, क्योंकि 6 अगस्त के बाद हर वीकडेज (रविवार से गुरूवार) को इससे यात्रा करवाई जाएगी।
  • ये पैकेज 3 रात और 4 दिन का रहेगा। यानी 4 दिनों के इस सफर की पूरी जिम्मेदारी रेलवे की रहेगी।
  • नई दिल्ली से रात 8:40 मिनट पर ट्रेन चलेगी।
  • पैकेज में 3ac और 2ac कोच में टिकट मिलने का ऑप्शन दिखेगा।

पैकेज की क्या रहेगी फीस-

  • अगर आप सस्ते में ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, तो ग्रुप के साथ यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं।
  • क्योंकि अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 10770 रु है।
  • दो लोगों के साथ सफर करते हैं, तो प्रति व्यक्ति फीस 8100 रु है।
  • तीन लोगों के साथ सफर करने पर प्रति व्यक्ति फीस 6990 रु है।
  • बच्चों के साथ का पैकेज आपको 6320 रु पड़ेगा।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं पढ़ने के बाद ही टिकट की बुकिंग करें।

पैकेज में क्या मिलेंगी सुविधाएं-

  • पैकेज में 3ac और 2ac कोच में टिकट बुक कर सकते हैं।
  • ट्रेन में 2 रातें, कटरा के होटल में 1 रात का होटल मिलेगा।
  • शेयरिंग के आधार पर नॉन एसी वाहन में घूमने का भी मौका मिलेगा।
  • ट्रेन में ऑन बोर्ड खाना और मेन्यू के आधार पर ऑफ बोर्ड खाना भी मिलेगा।
  • होटल में एसी आवास भी मिलेगा।
  • रास्ते में कंडोली मंदिर, रघुनाथ जी मंदिर, बागे बहू गार्डन भी घुमाया जाएगा।
  • आप बुकिंग भारतीय रेलवे साइट से कर सकते हैं।

Related articles

गरीबी पर जीत, सब्ज़ीवाले की बेटी ने हासिल किया डिप्टी कलेक्टर का पद

छत्तीसगढ़ में घोषित हुए CGPSC 2024 के नतीजों में सरगुजा ज़िले के सीतापुर काराबेल क्षेत्र की किसान परिवार...

T20 वर्ल्ड कप 2026: रोहित शर्मा को मिली ICC की अहम जिम्मेदारी

ICC ने भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को T20 वर्ल्ड कप 2026 का टूर्नामेंट एम्बेसडर नियुक्त किया...

17 साल बाद भी जख्म ताज़ा: 26/11 के शहीदों को देश का सलाम

देशभर में 26/11 मुंबई आतंकी हमले की 17वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। 2008 में लश्कर-ए-तैयबा...

धर्मेंद्र के लिए शाहरुख खान भावुक, दिल छू लेने वाला संदेश

बॉलीवुड के लीजेंड धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन...