Homeट्रेवलTravel Therapy: ब्रेकअप से टूटा है दिल? भारत की इन जगहों पर घूमिए, रातभर नाचिए और मन को दीजिए...

Travel Therapy: ब्रेकअप से टूटा है दिल? भारत की इन जगहों पर घूमिए, रातभर नाचिए और मन को दीजिए सुकून

Date:

Share post:

ब्रेकअप के बाद अगर दिल भारी हो गया है और ज़िंदगी बेरंग सी लगने लगी है, तो घबराने की जरूरत नहीं। प्यार में मिले दर्द को पीछे छोड़ने और दोबारा खुद से जुड़ने का सबसे बढ़िया तरीका है – ट्रैवल और सेल्फ-केयर। भारत में ऐसी कई जगहें हैं जहां आप न सिर्फ दिल का बोझ हल्का कर सकते हैं, बल्कि रातभर नाच-गाकर एक बार फिर ज़िंदगी को जश्न की तरह जी सकते हैं।

ब्रेकअप के बाद, ट्रैवल करना ठीक होने और खुद को खुशी देने का एक शानदार तरीका हो सकता है। यूं तो भारत में घूमने- फिरने की कई जगहें हैं, लेकिन यहां हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद यकीनन आपके दिल की काफी सुकून मिलेगा और आप हल्का महसूस करेंगे। वहीं जिन जगहों के बारे में हम बताने जा रहे हैं, वहां आप ट्रैकिंग, कैंपिंग, पार्टी समेत कई एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन डेस्टिनेशन के बारे में।

यहां हम आपको बता रहे हैं भारत की कुछ ऐसी शानदार जगहों के बारे में, जहां ब्रेकअप के बाद घूमना आपको नई एनर्जी देगा:

1. गोवा

Colorful bungalows on Palolem beach, GOA, India

समंदर की लहरें, बीच पार्टीज़, म्यूजिक और कॉकटेल्स…गोवा हमेशा से फ्री स्पिरिट लोगों की पहली पसंद रहा है। यहां की Baga, Anjuna और Vagator जैसी जगहों पर रातभर पार्टी कर सकते हैं। टूटे दिल के दर्द को डांस फ्लोर पर छोड़ आइए।

2. खीरगंगा ट्रैक

कहते हैं कि नेचर समय के साथ सब कुछ ठीक कर देती है, ऐसे में अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन हैं, तो खीरगंगा ट्रैक पर जा सकते हैं। यह भारत के हिमाचल प्रदेश में एक फेमस ट्रेकिंग मार्ग है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, गर्म झरनों और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है। हालांकि ये ट्रेक कठिन है, ऐसे में यहां अकेले जाने का प्लान न बनाएं। बता दें, बरशैणी से खीरगंगा तक पहुंचने में आम तौर पर 5-7 घंटे लगते हैं, जो कि अंतिम मोटरेबल पॉइंट है। इस ट्रैक से पार्वती नदी और आसपास की हिमालय की चोटियों के शानदार नजारे दिखाई देंगे। इसी के साथ जह आप ऊपर पहुंच जाएं तो उस समय प्राकृतिक गर्म झरने में स्नान करना न भूलें।

3. शिमोगा

अगर आप भीड़- भाड़ वाली जगह पर नहीं घूमना चाहते हैं, तो कर्नाटक के शहर शिमोगा घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। बता दें, शिमोगा में आपको काफी शांति और सुकून मिलेगा। यहां लोगों की ज्यादा भीड़ नहीं है, ऐसे में आप यहां हरियाली, प्राकृतिक सुंदरता को एक्सप्लोर कर सकते हैं। बता दें, यह जगह जोग फॉल्स के लिए भी काफी फेमस है, ऐसे में यहां आ रहे हैं तो इस झरने को जरूर देखें।

4. लेह लद्दाख

अपना गम भुलाने के लिए आप लेह- लद्दाख की ट्रिप पर निकल सकते हैं। जहां आपको शानदार प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध बौद्ध संस्कृति और बर्फ से ढकी चोटियों और क्रिस्टल-क्लियर झीलों के साथ-साथ प्राचीन मठों को देखने का मौका मिलेगा। अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो यहां बाइक से भी आ सकते हैं। यकीनन यहां आकर आपके मन को शांति जरूर मिलेगी।

5. ऋषिकेश

अगर आप अपने मन को अंदर से शांत करना चाहते हैं तो ऋषिकेश जा सकते हैं और यहां के प्रसिद्ध आश्रमों में योग कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। बता दें यहां पर कई आश्रम है, जहां रोजाना योग कक्षाएं चलती है। इसी के साथ मन को सुकून देने के लिए आप गंगा आरती में शामिल होना न भूलें।

ब्रेकअप ज़िंदगी का अंत नहीं, एक नई शुरुआत का मौका है। ट्रैवल कीजिए, खुलकर हंसिए, नाचिए और खुद को वो प्यार दीजिए जिसकी आपको हमेशा जरूरत थी।

Related articles

Happy Independence Day 2025: तिरंगा हमारी शान है, अपनों को भेजें देशभक्ति से भरे शुभकामना संदेश

Happy Independence Day 2025 Wishes: 15 अगस्त का दिन हर भारतीय के लिए बहुत गर्व का होता है....

Janmashtami 2025: इस बार जन्माष्टमी पर नहीं रहेगा रोहिणी नक्षत्र, जानें पूजा का सही मुहूर्त और विधि

कृष्ण जन्माष्टमी 2025 को लेकर भक्तों में उत्साह चरम पर है, लेकिन इस बार का पर्व थोड़ा खास...

War 2 Review: ऋतिक-जूनियर NTR की हाई-ऑक्टेन टक्कर भी नहीं बचा पाई बासी कहानी, YRF की बिग बजट फिल्म रही फीकी

यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर ‘वॉर 2’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में ऋतिक...

BIHAR SIR मामला: सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को आदेश –हटाए गए 65 लाख वोटरों की लिस्ट करें सार्वजनिक

बिहार में वोटर लिस्ट रीविजन (SIR) से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अहम टिप्पणी की।...