Homeट्रेवलजाने अप्रैल में घूमने के लिए भारत की 5 बेस्ट जगह

जाने अप्रैल में घूमने के लिए भारत की 5 बेस्ट जगह

Date:

Share post:

घूमना आखिरकार किसे पसंद नही है। अगर आप अप्रैल के महीने में भारत के किसी जगह घूमने का प्लान बना रहे है और आप कंफ्यूज़ है की आपको कहा जाना चाहिए तो आज हम आपकी ये परेशानी दूर कर देंगे। जी हां हम आपको बताएंगे की अप्रैल के महीने में आप किस जगह जाए, जो इस अप्रैल के महीने में घूमनें के लिए बेस्ट जगह है।

वही अप्रैल के महीने में तापमान हल्का गर्म होने लगता है, हालांकि कुछ स्थानों पर घूमने के लिए अप्रैल का महीना उपयुक्त रहता है। न तो बहुत अधिक सर्दी और ना ही बहुत अधिक गर्मी होने के कारण, इस माह आप परिवार या दोस्तों संग आराम से सफर काम मज़ा उठा सकते हैं। इस महीने ज्यादा छुट्टियां नहीं हैं लेकिन वीकेंड ट्रिप पर सैर की योजना बना सकते है।

धर्मशाला-

अप्रैल में आप ठंडक को महसूस करना चाहते हैं तो किसी हिल स्टेशन पर जा सकते हैं। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला हिल स्टेशन का तापमान तुलना में कम मिलेगा। यहां आप ठंडी हवाओं के बीच हरी भरी पहाड़ियों से घिरे मनमोहक नजारों का दीदार कर सकते हैं। दलाई लामा मंदिर और नामग्याल मठ का दौरा कर सकते हैं। त्रिउंड ट्रेक पर रोमांचक ट्रेकिंग का आनंद उठा सकते हैं। 

मसूरी-

बजट में अगर हिल स्टेशन की सैर करनी है, तो उत्तराखंड के मसूरी हिल स्टेशन पर जाएं। यहां आप प्राकृतिक झरनों के अलावा दलाई हिल्स, बुद्ध टैंपल, धनौल्टी, सुरकंडा माता मंदिर, माल रोड, कंपनी गार्डन आदि जगहों की सैर दो दिन की ट्रिप में आसानी से कर सकते हैं। साथ ही यहां ठहरने और घूमने का खर्च भी कम ही आएगा।

वाराणसी-

अप्रैल के महीने में बनारस का मौसम बहुत अधिक गर्म नहीं होता है। अगर आप वाराणसी जाने की लंबे समय से योजना बना रहे थे तो इस महीने में ही यात्रा कर लें क्योंकि इसके बाद उमस भरी गर्मी का मौसम आ जाएगा। बनारस यात्रा के लिए ये महीना उपयुक्त रहेगा। दो दिन की छुट्टी में आसानी से बनारस की सैर कर सकते हैं। गंगा नदी में स्नान कर सकते हैं, साथ ही गंगा घाट पर सुबह या शाम के वक्त बैठकर आरती होते देख सकते हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जा सकते हैं।

मनाली-

ज़यादातर लोग मनाली घूमने निकलते हैं, मनाली की खूबसूरती लोगों को अपनी ओर खिंच ही लेती है और इसकी बर्फीली वादियां भी।  मनाली में अप्रैल के महीने में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है।  यहां जाकर हिडिंबा देवी, जोगिनी फॉल्स, सोलांग वैली, रोहतांग पास और भृगु लेक की सैर पर निकल सकते हैं।

ऋषिकेश-

ऋषिकेश में घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं, जिनमें लक्ष्मण झूला, राम झूला, त्रिवेणी घाट और वशिष्ठ गुफा शामिल हैं। आप यहां गंगा आरती में भी शामिल हो सकते हैं और कुंजापुरी ट्रेक से सूर्योदय का सुंदर नजारा देख सकते हैं। अगर आपको राफ्टिंग शौक है तो आप ऋषिकेश में घूमने जा सकते है।

Related articles

क्या सच में अगले साल सोना चला जाएगा ₹1.5 लाख के पार? इस साल के आखिर तक इतनी हो सकती है कीमत…

क्या आप सोच रहे हैं कि सोने में निवेश करें या नहीं? अगर हां, तो यह खबर आपके...

BFA महिला बेसबॉल एशिया कप  क्वालीफायर : भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर दिखाया जज्बा

मंगलवार को जम्मू–कश्मीर के पहलगाम में हुए तथाकथित आतंकी हमले में 26 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद...

J&K: कठुआ में देखे गए चार संदिग्ध, इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस और सुरक्षाबलों ने शुरू किया बड़ा सर्च ऑपरेशन

कठुआ में आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े इनपुट मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में फिर...

Vitamin-D की कमी खोल सकती है बीमारियों का पिटारा, समय रहते हो जाएं सावधान!

बदलती जीवनशैली, घर के अंदर रहने की आदत और धूप से दूरी, ये सभी कारण बनते जा रहे...