Homeट्रेवलजाने अप्रैल में घूमने के लिए भारत की 5 बेस्ट जगह

जाने अप्रैल में घूमने के लिए भारत की 5 बेस्ट जगह

Date:

Share post:

घूमना आखिरकार किसे पसंद नही है। अगर आप अप्रैल के महीने में भारत के किसी जगह घूमने का प्लान बना रहे है और आप कंफ्यूज़ है की आपको कहा जाना चाहिए तो आज हम आपकी ये परेशानी दूर कर देंगे। जी हां हम आपको बताएंगे की अप्रैल के महीने में आप किस जगह जाए, जो इस अप्रैल के महीने में घूमनें के लिए बेस्ट जगह है।

वही अप्रैल के महीने में तापमान हल्का गर्म होने लगता है, हालांकि कुछ स्थानों पर घूमने के लिए अप्रैल का महीना उपयुक्त रहता है। न तो बहुत अधिक सर्दी और ना ही बहुत अधिक गर्मी होने के कारण, इस माह आप परिवार या दोस्तों संग आराम से सफर काम मज़ा उठा सकते हैं। इस महीने ज्यादा छुट्टियां नहीं हैं लेकिन वीकेंड ट्रिप पर सैर की योजना बना सकते है।

धर्मशाला-

अप्रैल में आप ठंडक को महसूस करना चाहते हैं तो किसी हिल स्टेशन पर जा सकते हैं। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला हिल स्टेशन का तापमान तुलना में कम मिलेगा। यहां आप ठंडी हवाओं के बीच हरी भरी पहाड़ियों से घिरे मनमोहक नजारों का दीदार कर सकते हैं। दलाई लामा मंदिर और नामग्याल मठ का दौरा कर सकते हैं। त्रिउंड ट्रेक पर रोमांचक ट्रेकिंग का आनंद उठा सकते हैं। 

मसूरी-

बजट में अगर हिल स्टेशन की सैर करनी है, तो उत्तराखंड के मसूरी हिल स्टेशन पर जाएं। यहां आप प्राकृतिक झरनों के अलावा दलाई हिल्स, बुद्ध टैंपल, धनौल्टी, सुरकंडा माता मंदिर, माल रोड, कंपनी गार्डन आदि जगहों की सैर दो दिन की ट्रिप में आसानी से कर सकते हैं। साथ ही यहां ठहरने और घूमने का खर्च भी कम ही आएगा।

वाराणसी-

अप्रैल के महीने में बनारस का मौसम बहुत अधिक गर्म नहीं होता है। अगर आप वाराणसी जाने की लंबे समय से योजना बना रहे थे तो इस महीने में ही यात्रा कर लें क्योंकि इसके बाद उमस भरी गर्मी का मौसम आ जाएगा। बनारस यात्रा के लिए ये महीना उपयुक्त रहेगा। दो दिन की छुट्टी में आसानी से बनारस की सैर कर सकते हैं। गंगा नदी में स्नान कर सकते हैं, साथ ही गंगा घाट पर सुबह या शाम के वक्त बैठकर आरती होते देख सकते हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जा सकते हैं।

मनाली-

ज़यादातर लोग मनाली घूमने निकलते हैं, मनाली की खूबसूरती लोगों को अपनी ओर खिंच ही लेती है और इसकी बर्फीली वादियां भी।  मनाली में अप्रैल के महीने में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है।  यहां जाकर हिडिंबा देवी, जोगिनी फॉल्स, सोलांग वैली, रोहतांग पास और भृगु लेक की सैर पर निकल सकते हैं।

ऋषिकेश-

ऋषिकेश में घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं, जिनमें लक्ष्मण झूला, राम झूला, त्रिवेणी घाट और वशिष्ठ गुफा शामिल हैं। आप यहां गंगा आरती में भी शामिल हो सकते हैं और कुंजापुरी ट्रेक से सूर्योदय का सुंदर नजारा देख सकते हैं। अगर आपको राफ्टिंग शौक है तो आप ऋषिकेश में घूमने जा सकते है।

Related articles

वक्फ बिल के पास होने पर योगी सरकार ने यूपी के लिए लागू किया नया कानून, मायावती ने वक्फ पर दिया अपना बयान

वक्फ बिल पास होने के बाद, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार...

बॉलीवुड जगत से एक दुखद ख़बर सामने आ रही है जी हां बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार...

श्रीनगर-कटरा वंदे भारत: जानें क्या है बुकिंग का तरीका और डिटेल्स

Srinagar Katra Vande Bharat Booking:  वंदे भारत ट्रेन भारत की सबसे तेज रफ्तार ट्रेनों में से एक है....

डॉलर के मुकाबले रुपये में उछाल: आर्थिक जगत में हलचल

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज रुपया अपने शुरुआती नुकसान से उबरकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22...