Homeट्रेवलSwitzerland New Visa Rules: भारतीयों के लिए स्विट्जरलैंड का खुला न्योता, वीजा के नए नियम जारी — फालतू दस्तावेज...

Switzerland New Visa Rules: भारतीयों के लिए स्विट्जरलैंड का खुला न्योता, वीजा के नए नियम जारी — फालतू दस्तावेज देने से बचें।

Date:

Share post:

स्विट्जरलैंड आज भी यूरोप के सबसे बड़े पसंदीदा देशों में शामिल है, हनीमून पर घूमने जाना हो या फिर अकेले घूमने के लिए निकलना हो, स्विट्जरलैंड जाने का सपना सभी का होता है। अगर आप भी आने वाले दिनों में स्विट्जरलैंड का ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो कुछ नए शेंगेन वीजा नियमों के बारे में जानना जरूरी है।

स्विस एंबेसी के वीजा पार्टनर VFS Global (जो एक वीजा प्रोसेसिंग कंपनी है) के अनुसार, अब वीजा एप्लिकेशन सेंटर (VAC) में केवल वहीं डॉक्युमेंट लिए जाएंगे जो ऑफिशियल चेकलिस्ट में दिए गए हैं। कोई एक्स्ट्रा डॉक्युमेंट या अपील स्वीकार नहीं की जाएगी। नीचे VFS Global की वेबसाइट के मुताबिक, कुछ जरूरी शर्तें दी गई हैं:

पासपोर्ट से जुड़ी शर्तें-

  • पासपोर्ट पिछले 10 सालों के अंदर बना होना चाहिए,
  • वापसी की तारीख के बाद भी कम से कम 3 महीन तक वैलिडिटी होनी चाहिए।
  • पासपोर्ट में कम से कम दो खाली पन्ने होने चाहिए।
  • हाथ से लिखे गए पस्पोर्ट या जिनमें सामने के पेज (bio data) और कोई “observation” है, तो वो स्वीकार नहीं किया जाएगा।

फोटो से जुड़ी शर्तें-

  • फोटो सफेद बैकग्राउंड में होना चाहिए।
  • 6 महीने से पुराना नहीं होना चाहिए।
  • साइज: 35 से 40 mm चौड़ाई में हो
  • फोटो को फॉर्म पर चिपकाना जरूरी है, स्टेपल या पिन नहीं चलेंगे।

आवेदन पत्र में क्या होना चाहिए-

  • आवेदक द्वारा पूरा और साइन किया हुआ होना चाहिए।
  • अगर नाबालिग है तो माता-पिता/कानूनी अभिभावक का साइन होना जरूरी है।
  • अगर कोई तीसरा व्यक्ति अप्लाई कर रहा है, तो उसकी अनुमति होनी चाहिए।
  • कस्टडी प्रूफ, तलाक का पेपर, मृत्यु [प्रमाण पत्र जैसी चीजें भी आपसे मांग सकते हैं।

यात्रा और रुकने का प्रमाण-

  • सभी यात्रियों के नाम होने चाहिए
  • अगर आप शेंगेन देशों के बीच यात्रा कर रहे हैं, तो उसकी फ्लाइट /ट्रेन टिकट या कार रेंटल सबूत होटल बुकिंग, टूर पैकेज, एडवांस पेमेंट का कन्फर्मेंशन होना चाहिए।
  • वहीं अगर बैंक स्टेटमेंट की बात करें तो लंबा बैंक स्टेटमेंट देने की जरूरत नहीं है, केवल पहले 3 और आखिरी 2 पेज ही स्वीकार किए जाएंगे।

Related articles

‘भारत आइए और दुनिया के लिए बनाइए…’ जापान में पीएम मोदी ने दिया ‘मेक इन इंडिया’ का न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे, जहां टोक्यो में उनका भव्य स्वागत किया गया।...

प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहने वाले शख्स के खिलाफ एक्शन, दरभंगा से पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार के दरभंगा ज़िले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार...

बिहार में घुसे पाकिस्तान के 3 आतंकी, हाई अलर्ट जारी; कई बड़े नेताओं का हुआ दौरा

बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है. खबर है कि पाकिस्तान...

Smart Phone Ban: क्लासरूम में फोन ले जाने पर लगा बैन, मार्च 2026 से लागू होगा नया नियम

दक्षिण कोरिया ने शिक्षा व्यवस्था को सख्त और प्रभावी बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने...