दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने आखिरकार भारत में कदम रख ही लिया। मुंबई में टेस्ला का पहला शोरूम खुल गया है,और कंपनी ने अपनी मशहूर इलेक्ट्रिक कार मॉडल Y को भारत में लॉन्च कर दिया है। लेकिन इस गाड़ी की कीमतें देखकर लोग हैरान हैं और सोशल मीडिया पर गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं। वजह है भारत में टेस्ला की कारों पर भारी-भरकम टैक्स, जिसके चलते 27 लाख की कार की कीमत 60 लाख तक पहुंच रही है।
एलन मस्क की टेस्ला ने भारत में बहुप्रतीक्षित मॉडल Y को लॉन्च किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 27 लाख रुपये होनी चाहिए थी। लेकिन भारतीय टैक्स सिस्टम और इंपोर्ट ड्यूटी के चलते इस कार की कीमत करीब 60 लाख रुपये तक पहुंच गई है। यानी, टैक्स और ड्यूटी में ही 33 लाख रुपये अतिरिक्त देना पड़ रहा है।
दरअसल, टेस्ला अभी अपनी गाड़ियां भारत में नहीं बना रही. ये कारें चीन में बनती हैं और वह चीन से आयात होकर भारत आ रही हैं. भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर 70 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगती है. इसके अलावा, 30 फीसदी लग्जरी टैक्स भी चुकाना पड़ता है. यही वजह है कि कार की कीमत का लगभग आधा हिस्सा टैक्स के रूप में सरकार के खजाने में जा रहा है.
इसमें 100% से ज्यादा इंपोर्ट ड्यूटी, लग्जरी टैक्स, सेस और अन्य शुल्क शामिल हैं, जिससे यह गाड़ी एक आम भारतीय के लिए सपना ही बनी रहेगी। सोशल मीडिया पर लोग टेस्ला की इस हालत को लेकर मजाक कर रहे हैं और उसे ‘Tax-la’ कहकर बुला रहे हैं।
सरकार ने अब तक टेस्ला को भारत में स्थानीय निर्माण करने के लिए प्रोत्साहित किया है, लेकिन कंपनी की ओर से कोई ठोस मैन्युफैक्चरिंग प्लान नहीं आया है। जब तक लोकल प्रोडक्शन शुरू नहीं होता, तब तक टेस्ला की कीमतें आम खरीदारों की पहुंच से दूर रहेंगी।