Homeटेक-गैजेट्सOppo K13 Turbo Series: इन-बिल्ट फैन वाले स्मार्टफोन भारत में जल्द होंगे लॉन्च

Oppo K13 Turbo Series: इन-बिल्ट फैन वाले स्मार्टफोन भारत में जल्द होंगे लॉन्च

Date:

Share post:

Oppo मोबाइल फोन लगातार अपने नए-नए वेरिएंट और मॉडल पैश करता रहता है। नए-नए मॉडल्स के फोन लगातार Oppo के कई बार निकाल चुके है। एक बार फिर से इस मोबाइल कंपनी ने नए फोन लॉन्च करने की ठान ली है।

 Oppo K13 Turbo और K13 Turbo स्मार्टफोन्स, जिनमें इनबिल्ट सेंट्रीफ्यूगल फैन दिया गया है, जुलाई के चौथे हफ्ते में सबसे पहले चीन में लॉन्च किए गए थे। अब इनकी भारत में लॉन्चिंग की पुष्टि हो गई है और ये जल्द ही बाजार में आ सकते हैं। पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि ये फोन अगस्त की शुरुआत में भारत में लॉन्च होंगे। अब एक नई रिपोर्ट में इस टाइमलाइन को और स्पष्ट किया गया है। भारत में मिलने वाले वेरिएंट्स चीन में लॉन्च हुए मॉडल्स से मिलते-जुलते ही होंगे। इनमें हीट कंट्रोल के लिए एक्टिव और पैसिव कूलिंग सिस्टम्स का सपोर्ट मिलेगा।

Oppo K13 Turbo, K13 Turbo Pro लॉन्च डिटेल

गैजेट्स 360 ने पहले रिपोर्ट किया था कि, Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro भारत में अगस्त की शुरुआत में लॉन्च होंगे। अब GSMArena की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक ये फोन देश में 11 अगस्त से 14 अगस्त के बीच लॉन्च हो सकते हैं। एक लाइव फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट से ये भी कन्फर्म हो गया है कि ये सीरीज फ्लिपकार्ट और Oppo India के ई-स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

इन स्मार्टफोन्स की सबसे खास बात है इनका इन-बिल्ट सेंट्रीफ्यूगल फैन, जो एक्टिव और पैसिव कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा जो लंबे समय तक गेमिंग करते हैं या हाई-परफॉर्मेंस ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में इनकी लॉन्चिंग 11 से 14 अगस्त 2025 के बीच हो सकती है। लॉन्च के बाद ये स्मार्टफोन Flipkart और Oppo India Store पर खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी ने फिलहाल भारत में इनकी कीमत और वेरिएंट्स की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन मिड-रेंज से प्रीमियम सेगमेंट के बीच पेश किए जाएंगे। Oppo K13 Turbo सीरीज के फोन्स में 7,000 sq mm का बड़ा वेपर चैंबर और 19,000 sq mm की ग्रेफाइट लेयर भी दी गई है, जिससे पैसिव हीट डिसिपेशन बेहतर हो सके।

Oppo K13 Turbo स्मार्टफोन्स में दिए गए इनबिल्ट फैन मॉड्यूल्स को IPX6, IPX8 और IPX9 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग्स प्राप्त हैं। इनमें 7,000mAh की बैटरी दी गई है। बेस मॉडल में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट मिलता है, जबकि Pro वेरिएंट में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ आता है। ये फोन 6.80-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा के साथ आते हैं।

Related articles

Lack of Sleep Effects: नींद की कमी,बीमारियों का घर और आपकी सेहत पर बुरा असर

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में नींद एक लग्जरी बन गई है, लेकिन यह आपके स्वास्थ्य के लिए...

CP Radhakrishnan Oath Live: भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने...

यादों से मिलेगी राहत, अपनाएं ये आसान तरीके और पाएं मानसिक सुकून

कभी-कभी जीवन में ऐसा वक्त आता है जब कोई अपना हमें छोड़कर चला जाता है। हम चाहकर भी...

UNICEF Report on Child Obesity: दुनिया भर में दुबले बच्चों से ज्यादा मोटे बच्चे, इन देशों में संकट सबसे गहरा

यूनिसेफ (UNICEF) की हालिया रिपोर्ट 'फीडिंग प्रॉफिट: हाउ फूड एनवायरनमेंट्स आर फेलिंग चिल्ड्रन' ने वैश्विक बाल स्वास्थ्य को...