Homeटेक-गैजेट्सMaruti Suzuki: Maruti Suzuki ने बनाया लॉजिस्टिक्स में बड़ा रिकॉर्ड, रेलवे के जरिए पहुंचाई 5 लाख से ज्यादा गाड़ियां

Maruti Suzuki: Maruti Suzuki ने बनाया लॉजिस्टिक्स में बड़ा रिकॉर्ड, रेलवे के जरिए पहुंचाई 5 लाख से ज्यादा गाड़ियां

Date:

Share post:

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India Limited (MSIL) ने इंडियन रेलवे के साथ मिलकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने अब तक रेलवे के माध्यम से 5 लाख से अधिक गाड़ियों की डिलीवरी कर नया रिकॉर्ड बनाया है।

रेलवे के जरिए कार डिलीवरी से लॉजिस्टिक्स में बढ़ी दक्षता

Maruti Suzuki ने अपने हरियाणा और गुजरात स्थित प्लांट्स से देश के विभिन्न राज्यों तक रेल नेटवर्क के ज़रिए गाड़ियां भेजी हैं। इस लॉजिस्टिक्स मॉडल से कंपनी को समय और लागत में उल्लेखनीय बचत हुई है, साथ ही यह पर्यावरण के लिहाज से भी फायदेमंद साबित हुआ।

ग्रीन ट्रांसपोर्ट की दिशा में बड़ी पहल

रेल परिवहन से कारों की डिलीवरी सड़कों की तुलना में न केवल कम प्रदूषण फैलाती है, बल्कि यह कार्बन उत्सर्जन में भी भारी कटौती करती है। Maruti Suzuki के अनुसार, हर साल रेलवे के जरिए गाड़ियों की डिलीवरी का प्रतिशत बढ़ रहा है, जिससे कंपनी का ग्रीन लॉजिस्टिक्स की ओर झुकाव साफ दिखाई देता है।

कंपनी का बयान

Maruti Suzuki के प्रवक्ता ने कहा, यह मील का पत्थर इंडियन रेलवे के साथ हमारी मजबूत साझेदारी और लॉजिस्टिक्स में नवाचार की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारा लक्ष्य अब इस हिस्सेदारी को और बढ़ाना है।”

कहां-कहां पहुंचीं ये गाड़ियां?

रेल के माध्यम से डिलीवरी मुख्यतः उन क्षेत्रों में की गई है, जहां सड़क मार्ग से परिवहन में समय और खर्च अधिक होता है। पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण भारत और सीमावर्ती इलाकों तक इन ट्रेनों के माध्यम से गाड़ियां कुशलतापूर्वक पहुंचाई गईं।

Maruti Suzuki और इंडियन रेलवे की साझेदारी ने यह साबित कर दिया है कि स्मार्ट लॉजिस्टिक्स और ग्रीन ट्रांसपोर्ट न केवल संभव हैं, बल्कि कारगर भी। यह रिकॉर्ड भविष्य में अन्य ऑटो कंपनियों को भी रेल परिवहन की ओर आकर्षित कर सकता है।

Related articles

Dubai Travel Tips: दुबई जाने वाली लड़कियां रखें ध्यान! इन कपड़ों से UAE में हो सकती है मुसीबत

दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा मौजूद है। जिसे देखने के लिए दुनियाभर से टूरिस्ट...

England Vs India: मुंबई इंडियंस के मालिक को तो मैं मना लेता– बुमराह को लेकर BCCI पर भड़के दिलीप वेंगसरकर

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिटनेस को लेकर तेंदुलकर एंडरसन सीरीज के दौरान चर्चा में बने रहे....

मुंबई में eSIM फ्रॉड से 4 लाख रुपये गायब, साइबर ठगों ने मिनटों में साफ किया बैंक खाता

eSIM फ्रॉड का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से...

Mid Size SUV: हुंडई क्रेटा को टक्कर देने आ रही हैं ये 5 मिड-साइज SUV, लॉन्च डेट हुई कंफर्म।

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हुंडई क्रेटा लंबे समय से मिड-साइज SUV सेगमेंट की बादशाह बनी हुई है, लेकिन...