Homeटेक-गैजेट्सMid Size SUV: हुंडई क्रेटा को टक्कर देने आ रही हैं ये 5 मिड-साइज SUV, लॉन्च डेट हुई कंफर्म।

Mid Size SUV: हुंडई क्रेटा को टक्कर देने आ रही हैं ये 5 मिड-साइज SUV, लॉन्च डेट हुई कंफर्म।

Date:

Share post:

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हुंडई क्रेटा लंबे समय से मिड-साइज SUV सेगमेंट की बादशाह बनी हुई है, लेकिन अब मारुति, टाटा, किआ और अन्य कंपनियां इसे कड़ी टक्कर देने की तैयारी में हैं। इन कंपनियों ने अपने नए SUV मॉडल की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है, जो आने वाले महीनों में सड़कों पर दौड़ते नजर आएंगे।

सूत्रों के मुताबिक, इन 5 मिड-साइज SUV में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा फेसलिफ्ट, टाटा कर्व, किआ सेल्टोस 2025 एडिशन, महिंद्रा XUV500 न्यू जनरेशन और टोयोटा अर्बन क्रूजर Taisor शामिल हैं। सभी गाड़ियां आधुनिक डिजाइन, एडवांस फीचर्स और हाई परफॉर्मेंस इंजन से लैस होंगी।

इन मॉडलों में ADAS (Advanced Driver Assistance System), बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस कनेक्टिविटी और हाई सेफ्टी रेटिंग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। कंपनियां इन्हें त्योहारी सीजन से पहले लॉन्च कर मार्केट में पकड़ बनाने की कोशिश करेंगी।

मारुति सुजुकी एस्कुडो

  • मारुति सुजुकी अपनी नई SUV एस्कुडो को भारत में लॉन्च करने वाली है. इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और CNG ऑप्शन मिलने की उम्मीद है. पैनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम फीचर्स और ADAS टेक्नोलॉजी के साथ यह SUV 2025 के अंत तक आ सकती है.

टाटा सिएरा

  • टाटा मोटर्स अपनी आइकॉनिक सिएरा को फिर से बाजार में उतारने जा रही है. यह मिड-साइज SUV पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक – तीनों वर्जन में आने की संभावना है. बड़े इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, वेंटिलेटेड सीट्स, कनेक्टेड कार फीचर्स और दमदार सेफ्टी पैकेज के साथ यह भी 2025 के अंत तक लॉन्च हो सकती है.

रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट

  • रेनॉल्ट अपनी पॉपुलर SUV डस्टर को बिल्कुल नए अवतार में पेश करने की तैयारी कर रही है. नए मॉडल में मॉडर्न डिजाइन, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) ऑप्शन मिल सकता है. इसकी लॉन्चिंग 2025 के आखिरी महीनों में होने की संभावना है.

निसान की नई SUV

  • निसान, अपकमिंग रेनॉल्ट डस्टर पर आधारित अपनी नई SUV लाने जा रही है. डिजाइन और बैज अलग होने के बावजूद फीचर्स ज्यादातर डस्टर जैसे होंगे, लेकिन इसमें एक्सक्लूसिव इंटीरियर कलर और खास टेक्नोलॉजी पैकेज मिल सकता है. यह SUV 2026 की शुरुआत में लॉन्च होगी.

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

किआ मोटर्स अपनी बेस्ट-सेलिंग SUV सेल्टोस का नया जेनरेशन मॉडल 2026 की शुरुआत में लॉन्च करने की योजना बना रही है. इसमें नया डिजाइन, अपग्रेडेड ADAS, हाइब्रिड वर्जन और ज्यादा प्रीमियम केबिन मिलेगा, जो इसे क्रेटा का सीधा कंपीटीटर बनाएगा.

ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन नई SUVs के आने से मिड-साइज SUV सेगमेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी और क्रेटा की बादशाहत को सीधी चुनौती मिल सकती है।

Related articles

Dubai Travel Tips: दुबई जाने वाली लड़कियां रखें ध्यान! इन कपड़ों से UAE में हो सकती है मुसीबत

दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा मौजूद है। जिसे देखने के लिए दुनियाभर से टूरिस्ट...

England Vs India: मुंबई इंडियंस के मालिक को तो मैं मना लेता– बुमराह को लेकर BCCI पर भड़के दिलीप वेंगसरकर

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिटनेस को लेकर तेंदुलकर एंडरसन सीरीज के दौरान चर्चा में बने रहे....

मुंबई में eSIM फ्रॉड से 4 लाख रुपये गायब, साइबर ठगों ने मिनटों में साफ किया बैंक खाता

eSIM फ्रॉड का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से...

Opposition Protest: SIR के खिलाफ विपक्ष का मार्च रोका, बैरिकेडिंग फांदते दिखे अखिलेश, बस से गरजे राहुल, महुआ मोइत्रा बेहोश

विपक्ष के सांसदों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन...