Homeटेक-गैजेट्सDating App Scam: प्यार के बहाने जेब पर वार, डेटिंग एप पर लड़कों को ऐसे बनाया जा रहा शिकार

Dating App Scam: प्यार के बहाने जेब पर वार, डेटिंग एप पर लड़कों को ऐसे बनाया जा रहा शिकार

Date:

Share post:

टेक्नॉलॉजी और सोशल मीडिया एक ओर हमें हजारों तरह के फायदें पहुंचाते हैं,लेकिन आज के समय में यही टेक्नॉलॉजी हमें फायदें से ज्यादा नुकसान पहुंचा रही है। दूसरी तरफ इसका गलत इस्तेमाल भी हमें कई तरह से नुकसान पहुंचा रहा है। आजकल युवाओं के बीच डेटिंग एप्स का काफी चलन है, लेकिन ठगी करने वालों ने इसे भी कमाई करने का जरिया बना लिया है। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर एक लड़के ने आपबीती सुनाई जिसमें एक डेटिंग एप के जरिए युवक को एक लड़की से मिलना इतना महंगा पड़ गया कि उसे अपनी जेब से हजारों रुपये गंवाने पड़े। आइए जानते हैं जालसाज कैसे लड़कों को डेटिंग एप्स के जरिए फंसा रहे हैं और इनसे बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए।

कैफे में महंगे ऑर्डर कर लड़की ने फंसाया
यह मामला ईस्ट ऑफ कैलाश के एक कैफे का है, जहां युवक को लड़की ने मिलने बुलाया था। युवक ने अपनी आपबीती रेडिट पर साझा करते हुए बताया कि वह सिर्फ 3,000 रुपये लेकर डेट पर गया था। लड़की ने कैफे पहुंचते ही बिना पूछे जैगरबॉम्ब, रेड बुल और अन्य महंगे शॉट्स ऑर्डर कर दिए। जब बिल आया तो युवक के होश उड़ गए। बिल की कुल रकम 11,958 रुपये थी! जब उसने लड़की से पूछा कि वो कितना भुगतान करेगी, तो उसने कहा, “मेरे पास तो सिर्फ 100 रुपये हैं” और मौके से भाग निकली।

कैफे स्टाफ ने पुलिस और जुर्माने का दिखाया डर

युवक ने बिल स्प्लिट करने की बात की तो कैफे ओनर ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। कैफे ओनर ने धमकी देते हुए कहा कि यदि बिल नहीं चुकाया तो पुलिस बुलाएंगे और जुर्माना 10,000 रुपये देना पड़ेगा। यह सब सुनने के बाद युवक ने तुरंत अपने दोस्त को फोन किया, जो मौके पर पहुंचा और काफी बहस के बाद मामला 2,500 रुपये में सुलझाया गया।

लोगों ने बताया स्कैम का पुराना तरीका

रेडिट पर युवक की पोस्ट सामने आते ही लोगों ने इसे सुनियोजित स्कैम बताया। यूजर्स ने लिखा कि इन मामलों में लड़की और कैफे स्टाफ आपस में मिले हुए होते हैं और इस तरह के स्कैम पहले भी हो चुके हैं।इस स्कैम का तरीका बेहद शातिर है। लड़की पहले डेटिंग ऐप पर दोस्ती करती है और फिर किसी खास कैफे में मिलने बुलाती है। वहां पहुंचते ही बिना मेन्यू दिखाए महंगे ड्रिंक्स और फूड ऑर्डर करती है। बाद में जब बिल सामने आता है तो लड़के की जेब पर डाका पड़ चुका होता है। पैसे न देने पर स्टाफ और लड़की मिलकर पुलिस और जुर्माने का डर दिखाते हैं।

ऐसे स्कैम से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

  • किसी अनजान जहग पर मिलने से पहले उस जगह का रिव्यू जरूर चेक करें।
  • मिलने के लिए पब्लिक और सुरक्षित जगह चुनें।
  • ऑर्डर करने से पहले मेन्यू और कीमतें जरूर देखें।
  • जेब में सीमित पैसे और कार्ड की लिमिट रखें।
  • अगर कुछ गड़बड़ लगे तो समय रहते कैफे से निकल जाएं।
  • जरूरत पड़े तो पुलिस से मदद लें।

Related articles

Monsoon Snacks: मॉनसून में बनाएं ये झटपट चटपटे पकवान, स्वाद के साथ मौसम को करें एंजॉय

बारिश की रिमझिम बूंदों के बीच गर्मागर्म चाय के साथ कुछ चटपटे और स्वादिष्ट पकवान मिल जाएं तो...

Lack of sleep and mental health: नींद की कमी बन सकती है मानसिक बीमारी की वजह, जानिए कैसे रखें दिमाग को हेल्दी।

क्या आप भी रातभर करवटें बदलते हैं? क्या आपकी नींद बार-बार टूटती है या पूरी नहीं हो पाती?...

New Phone Launch: Infinix Hot 60 5G+ में होगा स्मार्ट AI बटन, 11 जुलाई को होगा धमाकेदार लॉन्च

Infinix भारत में अपना एक और नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इसे Infinix Hot 60...

Panchayat Season-5: पंचायत सीजन 5 की हुई अनाउंसमेंट, जानें कब आएगा Amazon Prime पर

देश के सबसे पॉपुलर और दिल के करीब वेब शोज़ में से एक ‘पंचायत’ (Panchayat) अब अपने पांचवें...