Homeटेक-गैजेट्सAI make Short video: शॉर्ट ‘Reel’ बनाकर देंगे ये AI Tools, पावर देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

AI make Short video: शॉर्ट ‘Reel’ बनाकर देंगे ये AI Tools, पावर देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

Date:

Share post:

Artificial Intelligence जबसे आया Content Creator के लिए चीज़े काफी आसान सी हो गई है। AI ने लोगों की ज़िन्दगी को काफी बदल दिया। दुनिया की में इस AI Tools को काफी पसंद किया जा रहा है। लोगों के लिए काम अब आसान हो गया है पहले से ।

AI सभी के लिए बहुत ही लाभकारी है स्कूल में पढ़ रहे बच्चों से लेकर ऑफिस मे काम कर रहे कर्मचारी तक। हर चीज़ में AI का प्रयोग किया जा रहा है। AI से जुड़ी एक और ख़बर सामने आई है, जिससे आजकल के सोशल मीडिया के युज़र्स को यह बात बहुत ही पसंद आने वाली है। AI ने अपने आप को अपग्रेड किया है।

जी हां अब आप AI की मदद से शॉर्ट विडियोज़ भी बना पाएंगे। AI आपको आपके इंस्टाग्राम, फेसबुक और युट्युब के लिए शॉर्ट रिल बना कर देगा। जिससे आपका काम और भी ज़्यादा आसान हो जाएगा। वो भी बिना ज़्यादा मेहनत किए। तो चलिए आज हम आपको कुछ AI एप्प के बारें में बताने जा रहे है जो आपको शॉर्ट वीडियोज़ बना कर देंगी वो भी बिलकुल फ्री में। इसके लिए आपको कोई पेमेंट करने की ज़रुरत भी नही है।

AI App शॉर्ट वीडियोज़ के नाम कुछ इस प्रकार है-

1- Meta AI

मेटा एआई टूल आपको चुटकियों में 6 सेकैंड का वीडियों पलभर में बनाकर देगा। आप अपने WhatsApp app, Instagram से एक्सेस कर सकते है। बस आपको करना यें है कि, आपको इस टूल को टैक्स भेजना है और आपकी विडियों बनकर तैयार है। इसके लिए आपको किसी एप्प की भई ज़रुरत नही है।

2- Google AI Studio

गूगल का यें टूल वेब पर काम करता है। आप इस टूल को टैक्स या प्रोम्पट दिजीए यें आपको वीडियों बना कर देगा। ये टूल आपको दो अलग- अलग तरह की वीडियों बना कर देगा। वो भी बिल्कुल फ्री में।

3- Kling AI

अगर आपका फोकस विजुयल्स और डिटेल्स पर रहता है तों, यें एप्प आपके लिए सबसे बेस्ट साबित होगी। यें एप्प शॉर्ट वीडियों पर बारिकी से काम करता है। यें टूल कैमरा एंगल, बैगराउंड और कैरेक्टर पर काम करता है। जो इसे बेस्ट बनाता है। रिल्स मेकर्स को यें एप्प बहुत ही पसंंद आने वाला है। यें एप्प भी बिल्कुल फ्री है।

Related articles

प्रेग्नेंट हैं कैटरीना कैफ, इसी साल अक्टूबर या नवंबर में पापा बन जाएंगे विक्की कौशल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना और एक्टर विक्की अपने पहले बच्चे का वेलकम करने जा रहे हैं. कैटरीना प्रेग्नेंट हैं और शादी के चार...

WhatsApp पर अब रिप्लाई करना हुआ और भी आसान! आ गया नया फीचर, जानिए कैसे करेगा काम

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए एक नया और बेहद उपयोगी फीचर लाने की तैयारी में...

Beer Bath Trend: पानी नहीं, बियर से नहाते हैं लोग, आखिर क्यों इस देश में है ‘बियर बाथ’ का ट्रेंड?

दुनिया में कई अजीबोगरीब ट्रेंड देखने को मिलते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि लोग पानी...

Lack of Sleep Effects: नींद की कमी,बीमारियों का घर और आपकी सेहत पर बुरा असर

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में नींद एक लग्जरी बन गई है, लेकिन यह आपके स्वास्थ्य के लिए...