Homeसक्सेस स्टोरीसबसे कम उम्र में CA बनने वाली नंदिनी अग्रवाल ने रचा इतिहास, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

सबसे कम उम्र में CA बनने वाली नंदिनी अग्रवाल ने रचा इतिहास, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

Date:

Share post:

भारत की बेटियां आज हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी है नंदिनी अग्रवाल की, जिन्होंने महज 19 साल की उम्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। नंदिनी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला सीए बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।

कम उम्र में असाधारण सफलता

नंदिनी ने 13 साल की उम्र में 10वीं कक्षा और 15 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा पास कर ली थी। इसके बाद उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की कठिन परीक्षा की तैयारी शुरू की। जुलाई 2021 में आयोजित सीए फाइनल परीक्षा में 800 में से 614 अंक (76.75%) प्राप्त कर उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की।

भाई के साथ बनी सफलता की मिसाल

खास बात यह है कि नंदिनी के भाई सचिन अग्रवाल ने भी उसी वर्ष CA परीक्षा पास की और ऑल इंडिया रैंक 18 हासिल की। दोनों ने साथ में पढ़ाई की और एक-दूसरे को लगातार मोटिवेट किया। यह भाई-बहन की जोड़ी देशभर में चर्चा का विषय बनी।

परिवार का मिला पूरा समर्थन

नंदिनी के पिता नरेश चंद्र गुप्ता टैक्स प्रैक्टिशनर हैं और मां डिंपल गुप्ता गृहिणी हैं। परिवार ने नंदिनी को हर मोड़ पर सहयोग दिया। नंदिनी का कहना है कि कठिन समय में उनके भाई ने उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें कभी हार नहीं मानने दी।

गिनीज बुक में नाम दर्ज

नंदिनी को हाल ही में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से प्रमाण पत्र दिया गया, जिसमें उन्हें “World’s Youngest Female Chartered Accountant” घोषित किया गया। यह न केवल मुरैना जिले बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है।

प्रेरणा स्रोत बनीं नंदिनी

आज नंदिनी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। उन्होंने दिखा दिया कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत निरंतर हो, तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।

Related articles

Maa Movie Trailer: बेटी के लिए राक्षसों से भिड़ेंगी काजोल, मां की ममता का खौफनाक अवतार देखकर कांप जाएगी रूह

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल एक बार फिर दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं, लेकिन इस बार वो सिर्फ...

Nissan CNG-SUV Launch: शानदार माइलेज और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई निसान की CNG SUV, मारुति ब्रेजा को देगी सीधी टक्कर

भारत में CNG गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए निसान इंडिया ने अपनी पहली CNG SUV को...

टैरिफ पर अमेरिकी कोर्ट में सुनवाई, ट्रंप प्रशासन ने भारत-पाक सीजफायर का क्यों दिया हवाला?

अमेरिकी अदालत में एक सुनवाई के दौरान जब मामला टैरिफ (आयात शुल्क) से संबंधित था, तब ट्रंप प्रशासन...

Rajnath Singh Strong Message to Pakistan: राजनाथ सिंह का कड़ा संदेश, पाकिस्तान से अब सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर होगी बात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को लेकर एक सख्त और स्पष्ट संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि...