Homeख़ेलSophie Devine Retirement: नहीं रुक रहा संन्यास लेने का सिलसिला, अब इस फेमस क्रिकेटर ने क्रिकेट को कहा अलविदा

Sophie Devine Retirement: नहीं रुक रहा संन्यास लेने का सिलसिला, अब इस फेमस क्रिकेटर ने क्रिकेट को कहा अलविदा

Date:

Share post:

इस साल क्रिकेट के दिग्गजों का संन्यास लेने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। किंग कोहली, रोहित शर्मा, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और निकोलस पूरन जैसे दिग्गज खिलाड़ी अलग-अलग फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। वहीं अब न्यूजीलैंड की दिग्गज ऑलराउंडर सोफी डिवाइन ने भी वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। डिवाइन 30 सितंबर से शुरू होने वाले वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगी।

न्यूज़ीलैंड की स्टार ऑल‑राउंडर क्रिकेटर सोफी डिवाइन ने Women’s T20 World Cup के बाद टी20 प्रारूप में कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है, लेकिन वह अपनी राष्ट्रीय टीम में एक खिलाड़ी के रूप में सक्रिय बनी रहेंगी और ODI फॉर्मेट की कप्तानी भी जारी रखेंगी ।

डिवाइन ने कहा कि, टी20 कप्तानी के अतिरिक्त दबाव के बीच वह अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को बेहतर ढंग से संतुलित कर पाना चाहती हैं, साथ ही आगामी खिलाड़ियों को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपने का समय देना चाहती हैं ।

उनका सफर 2006 में अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण से शुरू हुआ। उन्होंने अब तक 135 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 56 मुकाबलों में कप्तानी की, जिसमें 25 जीत हासिल कीं । डिवाइन ने छह लगातार T20I में अर्धशतकीय पारी खेलकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करवाया ।

वर्तमान में वह मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की वजह से कुछ समय से क्रिकेट से दूर थीं, लेकिन उन्होंने संकेत दिया है कि वह पूरी तरह से संन्यास के मूड में नहीं हैं और आगामी ODI वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करेंगी । टीम प्रमुखों ने भी उनकी इस निर्णय की सराहना की है, और अब टी20 टीम में नए कप्तान को मौका देने का मार्ग प्रशस्त होगा।

Related articles

Monsoon Snacks: मॉनसून में बनाएं ये झटपट चटपटे पकवान, स्वाद के साथ मौसम को करें एंजॉय

बारिश की रिमझिम बूंदों के बीच गर्मागर्म चाय के साथ कुछ चटपटे और स्वादिष्ट पकवान मिल जाएं तो...

Lack of sleep and mental health: नींद की कमी बन सकती है मानसिक बीमारी की वजह, जानिए कैसे रखें दिमाग को हेल्दी।

क्या आप भी रातभर करवटें बदलते हैं? क्या आपकी नींद बार-बार टूटती है या पूरी नहीं हो पाती?...

New Phone Launch: Infinix Hot 60 5G+ में होगा स्मार्ट AI बटन, 11 जुलाई को होगा धमाकेदार लॉन्च

Infinix भारत में अपना एक और नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इसे Infinix Hot 60...

Panchayat Season-5: पंचायत सीजन 5 की हुई अनाउंसमेंट, जानें कब आएगा Amazon Prime पर

देश के सबसे पॉपुलर और दिल के करीब वेब शोज़ में से एक ‘पंचायत’ (Panchayat) अब अपने पांचवें...