भारत की मशहूर बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने अपने पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने का फैसला सार्वजानिक किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी. दोनों की प्रेम कहानी बैडमिंटन कोर्ट से ही शुरू हुई थी. दोनों ने हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद एकेडमी में साथ ट्रेनिंग ली थी, यहीं से दोनों के बीच दोस्ती शुरू हुई जो आगे चलकर प्यार में बदली.
साइना नेहवाल और उनके पति व पूर्व शटलर पारुपल्ली कश्यप ने अलग होने का फैसला कर लिया है. साइना ने खुद इस खबर की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि दोनों आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं.
साइना नेहवाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा, “जिंदगी हमें कभी कभी अलग रास्तों पर ले जाती है. काफी विचार करने के बाद, मैंने और पारुपल्ली कश्यप ने अलग होने का फैसला किया है. हमने एक दूसरे के लिए शान्ति, विकास और स्वस्थ जीवन को चुनने का फैसला किया है. मैं इन यादगार पलों के लिए आभारी हूं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं. इस समय हमारी प्राइवेसी को समझने और इसका सम्मान करने लिए धन्यवाद.”
बताते चले कि, साइना और पारुपल्ली की शादी 14 दिसंबर, 2018 को हुई थी. हरियाणा के हिसार में जन्मी साइना पारुपल्ली कश्यप से 3 साल छोटी हैं. शादी के समय परुप्पाली 31 और साइना नेहवाल 28 साल की थी. 30 साल की उम्र में साइना ने राजनीती में भी कदम रखा था, उन्होंने 2020 में बीजीपी पार्टी ज्वाइन की थी.
साल 2005 में साइना नेहवाल ने 15 साल की उम्र में एशियाई सॅटॅलाइट टूर्नामेंट जीता था. 2012 लंदन ओलंपिक में उन्होंने विमेंस सिंगल में ब्रोंज मेडल जीता था. ये उनका ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. साइना ने अपने करियर में कामनवेल्थ गेम्स में 3 गोल्ड मेडल जीते, इसमें से 2 विमेंस सिंगल और एक मिक्स्ड डबल में आया था.