Homeख़ेलअर्जुन तेंदुलकर-सानिया चंडोक की सगाई पर सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन वायरल, बोले- अब बस इंतजार

अर्जुन तेंदुलकर-सानिया चंडोक की सगाई पर सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन वायरल, बोले- अब बस इंतजार

Date:

Share post:

क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सानिया चंडोक संग सगाई की खबरों पर मुहर लगाई। उन्होंने ये कंफर्म किया कि अर्जुन और सानिया ने एक प्राइवट सेरेमनी में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर इन दिनों बेटे अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक की सगाई को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर एक फैन्स के सवाल का जवाब देते हुए सचिन ने खुद इस बात की पुष्टि की कि अर्जुन और सानिया ने हाल ही में एक निजी समारोह में सगाई कर ली है।

सचिन तेंदुलकर ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा –“हमें बस इंतजार करना है।” उनके इस बयान के बाद फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई और सोशल मीडिया पर यह रिएक्शन तेजी से वायरल हो गया। हालांकि, अभी तक अर्जुन और सानिया के परिवार की ओर से सगाई को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। लेकिन क्रिकेट और बॉलीवुड गलियारों में इस कपल की सगाई की चर्चा ज़ोरों पर है।

गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस टीम से जुड़े हुए हैं और क्रिकेट करियर पर फोकस कर रहे हैं। वहीं सानिया चंडोक सोशल मीडिया पर्सनालिटी हैं और फैशन-लाइफस्टाइल कंटेंट के लिए जानी जाती हैं।

बता दें कि अर्जुन (Arjun Tendulkar-Saaniya Chandok) की होने वाली वाइफ सानिया चंडोक मुंबई के कारोबारी रवि घई की पोती हैं। घई परिवार मुंबई का बड़ा और मशहूर कारोबारी परिवार है। रवि इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी के मालिक हैं।

वहीं, अर्जुन की बात करें तो वह एक लेफ्ट आर्म पेसर हैं, जो बल्ले से भी अहम योगदान करने में माहिर हैं। घरेलू क्रिकेट में वह गोवा टीम के लिए खेलते हैं। उन्होंने 17 फर्स्ट क्लास गेम में कुल 37 विकेट चटकाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 532 रन निकले हैं।

अर्जुन ने 24 टी20 खेले है, जिसमें उन्होंने 27 विकेट और 119 रन बनाए हैं। उन्होंने लिस्ट-ए में 18 मैच खेलते हुए 25 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2023 में डेब्यू किया था। उन्होंने 4 मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने तीन विकेट चटकाए।

Related articles

vivo T4 Pro 5G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, 6500mAh और 50MP के 2 कैमरा, शुरुआती कीमत 27999 रुपये

Vivo का नया स्‍मार्टफोन vivo T4 Pro 5G भारत में लॉन्‍च हो गया है। इसकी शुरुआती कीमत 27999...

Bigg Boss 19: पहले हफ्ते में 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट, स्टार खिलाड़ियों पर मंडरा रहा बाहर होने का खतरा

सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 की शुरुआत धमाकेदार रही है। शो के पहले...

पीएम मोदी ने गुजरात में EV प्लांट का किया उद्घाटन, सुजुकी की ई-विटारा होगी 100 देशों में एक्सपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट में सुजुकी के पहले वैश्विक रणनीतिक बैटरी...

Vitamin-B12 Deficiency: जानें किन कारणों से होती है कमी, समय रहते रहें सावधान

आजकल बदलती जीवनशैली और गलत खान-पान के कारण लोगों में विटामिन-बी12 की कमी (Vitamin-B12 Deficiency) तेजी से बढ़...