Homeख़ेलBCCI का मास्टर प्लान? रोहित शर्मा के वनडे एक्जिट पर उठे सवाल, फिटनेस टेस्ट बना वजह!

BCCI का मास्टर प्लान? रोहित शर्मा के वनडे एक्जिट पर उठे सवाल, फिटनेस टेस्ट बना वजह!

Date:

Share post:

भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन रोहित शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई (BCCI) ने वनडे क्रिकेट से रोहित शर्मा को बाहर करने की प्लानिंग तैयार की है। इसको लेकर अब नया फिटनेस टेस्ट “ब्रोनको टेस्ट” (Bronco Test) चर्चा में है, जिसे हाल ही में लागू किया गया है।

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज ने इस टेस्ट के समय पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि ब्रोनको टेस्ट को ठीक ऐसे समय पर लागू किया गया है, जब रोहित शर्मा वनडे से बाहर होने की कगार पर हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस फिटनेस टेस्ट का असली मकसद रोहित शर्मा के करियर को वनडे फॉर्मेट से खत्म करना हो सकता है।

गौरतलब है कि रोहित शर्मा फिलहाल भारत के सबसे सफल और अनुभवी बल्लेबाजों में गिने जाते हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने कई यादगार जीत दर्ज की हैं। ऐसे में फिटनेस टेस्ट को लेकर उठ रहे सवालों ने क्रिकेट फैंस के बीच नई बहस छेड़ दी है। अब देखना होगा कि इस मामले पर बीसीसीआई की ओर से क्या आधिकारिक बयान सामने आता है और क्या वाकई रोहित शर्मा के वनडे करियर पर खतरा मंडरा रहा है।

समय करता है सवाल खड़े

भारत के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने कहा है कि इस टेस्ट को लाने का समय और इसके पीछे की वजह गंभीर सवाल खड़े करती है। ये समय 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयारी का है और टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। मनोज तिवारी ने कहा, “मुझे लगता है कि 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप से विराट कोहली को बाहर रखना काफी मुश्किल होगा। लेकिन मुझे इस बात पार शक है कि ये लोग रोहित शर्मा को रणनीति में देख रहे हैं।”

तिवारी ने कहा, “देखिए, भारतीय क्रिकेट में जिस तरह से चीजें कर रही हैं मैं उसको काफी गंभीर तरह से देख रहा हूं। मुझे लगता है कि कुछ दिन पहले जो ब्रोनको टेस्ट लाया गया है ये रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के लिए है। ऐसा खिलाड़ी जिसे वो भविष्य में टीम में नहीं देख रहे हैं। इसलिए इसे लाया गया है।”

फिटनेस के बिना मुश्किल है

तिवारी ने कहा कि रोहित की फिटनेस अगर ठीक नहीं रहती है तो उनका वनडे टीम में आना मुश्किल है। उन्होंने कहा, “लेकिन एक ही सवाल है। अभी क्यों? इस टेस्ट को तब क्यों नहीं लाया गया जब नए हेड कोच ने अपना कार्यभार संभाला था?इसके पीछे किसका हाथ है? इसे कौन लेकर आया? किसने कुछ दिन पहले इस ब्रोनको टेस्ट को मंजूरी दी? ये सवाल हैं जिनके जवाब मुझे नहीं मिल रहे। ये मेरा ऑब्जर्वेशन कहता है कि रोहित शर्मा के लिए ये काफी मुश्किल होने वाला है।”

Related articles

Param Sundari Box Office: सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर की फिल्म की धुआंधार शुरुआत, पहले दिन बिके 10 हजार टिकट बिके।.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की नई फिल्म "परम सुंदरी" 28 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हो...

दिल्ली में शुरू हुईं 25 यूनिवर्सिटी स्पेशल बसें, छात्रों को मिलेगी सुरक्षित और आसान कनेक्टिविटी

राजधानी दिल्ली में आज से छात्रों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत हो गई है। दिल्ली सरकार...

Lokah Chapter 1 Chandra Box Office Collection Day 1: मलयालम फिल्म ने पहले दिन मचाया धमाल, करोड़ों की कमाई

मलयालम सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म "लोका चैप्टर 1: चंद्रा" (Lokah Chapter 1: Chandra) कल यानी 28 अगस्त को...

‘भारत आइए और दुनिया के लिए बनाइए…’ जापान में पीएम मोदी ने दिया ‘मेक इन इंडिया’ का न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे, जहां टोक्यो में उनका भव्य स्वागत किया गया।...