Homeख़ेलRishabh Pant Fitness Update: चौथे टेस्ट में खेलेंगे ऋषभ पंत? सहायक कोच ने दी फिटनेस को लेकर अहम जानकारी

Rishabh Pant Fitness Update: चौथे टेस्ट में खेलेंगे ऋषभ पंत? सहायक कोच ने दी फिटनेस को लेकर अहम जानकारी

Date:

Share post:

भारतीय टिम के मशहुर क्रिकेटर ऋषभ पंत को आखिरकार कौन नही जानता। अपने खैल से उन्होंने सभी का दिल बखूबी जीता है। ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर एक अहम अपडेट सामने आई है। टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोश्चाटे ने बताया कि पंत मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी करने के लिए फिट हो सकते हैं, लेकिन उनका विकेटकीपिंग करना अभी मुश्किल लग रहा है।

चोट के बाद वापसी की ओर पंत

बता दें कि ऋषभ पंत इस समय उंगली की चोट से उबरने में जुटे हुए हैं। लॉर्ड्स में संपन्‍न तीसरे टेस्‍ट के पहले दिन बुमराह की गेंद पकड़ने की फिराक में पंत चोटिल हो गए थे। ध्रुव जुरैल ने तीसरे टेस्‍ट में विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी निभाई थी। हालांकि, पंत ने बल्‍लेबाजी जरूर की और दोनों पारियों में क्रमश: 74 व 9 रन बनाए। ऋषभ पंत लंबे समय से चोट से उबरने की प्रक्रिया में हैं और उन्होंने हाल ही में मैच प्रैक्टिस शुरू की है। डोश्चाटे ने कहा, “पंत नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन विकेटकीपिंग में अभी समय लगेगा। टीम मैनेजमेंट उनकी स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है।”

सीरीज में भारत पिछड़ रहा है
भारत इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है। ऐसे में चौथा टेस्ट टीम इंडिया के लिए अहम होने वाला है। पंत जैसे एक्स-फैक्टर बल्लेबाज की वापसी से टीम को मिडिल ऑर्डर में मजबूती मिल सकती है, भले ही वह विकेट के पीछे न उतरें।

वैकल्पिक विकेटकीपर की तैयारी
अगर पंत केवल बल्लेबाजी करते हैं तो टीम को विकेटकीपिंग के लिए केएस भरत या किसी अन्य खिलाड़ी को विकल्प के तौर पर उतारना पड़ सकता है। बता दें कि भारतीय टीम मौजूदा सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। भारत को उम्‍मीद होगी कि पंत समय से फिट हो जाएं ताकि टीम सीरीज में बराबरी करने के लिए अपना पूरा जोर लगा सके। भारत और इंग्‍लैंड के बीच 23 जुलाई से मैनचेस्‍टर में चौथा टेस्‍ट खेला जाएगा।

Related articles

Saiyaara Review: सच्चे प्यार की खूबसूरत दास्तान, अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ने दिल जीत लिया!

डायरेक्टर मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैयारा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की रिलीज...

OPPO Launch: OPPO K13x 5G लॉन्च, ₹11,999 में दमदार फीचर्स और डैमेज-प्रूफ डिजाइन।

छोटे शहर या मध्यम परिवार में रहने वाला युवा ढेर सारे सपनों के साथ एक नया फोन खरीदता...

Black Fungus Virus: कोविड के बाद नया संकट, ब्लैक फंगस पीड़ितों में बढ़ रही शारीरिक-मानसिक तकलीफें, ICMR रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

कोरोना काल में तेजी से फैलने वाले ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) को लेकर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) की एक...

Modi In Bihar: PM मोदी का मोतिहारी दौरा, ₹7217 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, CM नीतीश बोले-प्रधानमंत्री का स्वागत खुशी की बात

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से आज बिहार आए हैं। वह मोतिहारी से बिहारवासियों को...