आईपीएल 2025 में 18 साल लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था। फैंस और खिलाड़ियों की इस खुशी का ठिकाना नहीं था। लेकिन जीत के अगले ही दिन जश्न के दौरान हुई भगदड़ ने कई परिवारों को गमगीन कर दिया। इस हादसे ने टीम और फैन्स दोनों की खुशियों को गहरा आघात पहुंचाया। अब तीन महीने बाद आरसीबी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए ‘RCB Cares’ नाम से नया इनिशिएटिव लॉन्च किया है। इस पहल का मकसद है—हादसे में प्रभावित परिवारों की मदद करना और भविष्य में ऐसे आयोजनों के दौरान बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करना।
RCB Cares के साथ लौटी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
आरसीबी की तरफ से शेयर किए गए पोस्ट में कहा गया, “डिअर 12th मैन आर्मी, ये पत्र आपके लिए है. 3 महीने होने वाले हैं जब हमने यहां अपना आखिरी पोस्ट किया था. ये चुप्पी हमारी अनुपस्थिति नहीं थी बल्कि ये शोक था.”
पत्र में आगे लिखा, “यह जगह पहले काफी एनर्जी, यादों और उन पलों से भरी हुई थी जिनका आपने सबसे ज्यादा आनंद लिया. लेकिन 4 जून ने सबकुछ बदलकर रख दिया. उस दिन ने हम सभी का दिल तोड़ दिया. तब से यही खामोशी ने इस जगह को ले लिया. उस खामोशी में हम शोक मना रहे हैं. सुन रहे हैं, सीख रहे हैं. और सिर्फ एक प्रतिक्रिया से बढ़कर कुछ बनाना शुरू कर दिया जिस पर हम सचमुच विश्वास करते हैं.”
RCB के नोट में आगे लिखा, “इस तरह RCB Cares अस्तित्व में आया है यह सम्मान देने, मरहम लगाने और अपने प्रशंसकों के साथ खड़े होने की ज़रूरत से बना है. हमारी कम्युनिटी और प्रशंसकों द्वारा गढ़ा गया सार्थक कार्रवाई का एक मंच. हम आज इस जगह पर वापस आ रहे हैं, जश्न मनाने के लिए नहीं, बल्कि देखभाल के साथ. आपके साथ शेयर करने के लिए. आपके साथ खड़े होने के लिए. साथ मिलकर आगे बढ़ने के लिए. कर्नाटक का गौरव बने रहने के लिए.”
‘RCB Cares’ के जरिए फ्रेंचाइजी आर्थिक मदद, शिक्षा स्कॉलरशिप, और स्पोर्ट्स सुविधाओं की उपलब्धता पर काम करेगी। विराट कोहली और पूरी टीम ने भी इस मिशन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का ऐलान किया है। इस पहल को फैंस और खेल जगत से सराहना मिल रही है। यह केवल क्रिकेट की जीत नहीं, बल्कि इंसानियत के लिए उठाया गया कदम है।