Homeख़ेलMajor League Cricket 2025:  शाहरुख़ खान की टीम ने किया नए कप्तान का ऐलान, इसे मिली नाइट राइडर्स की...

Major League Cricket 2025:  शाहरुख़ खान की टीम ने किया नए कप्तान का ऐलान, इसे मिली नाइट राइडर्स की कप्तानी

Date:

Share post:

मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 का तीसरा संस्करण 12 जून से अमेरिका में शुरू हो रहा है, जो भारत में 13 जून से देखा जा सकेगा। इस टूर्नामेंट को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है। इससे पहले टूर्नामेंट की शुरुआत से ठीक पहले शाहरुख खान की टीम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (LAKR) ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है।

ये वेस्टइंडीज खिलाड़ी बना शाहरुख़ खान की टीम का कप्तान

मेजर लीग क्रिकेट 2025 के लिए लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर प्लेयर जेसन होल्डर को अपना कप्तान नियुक्त किया है। होल्डर सीजन के पहले 2 मैच में नहीं खेलेंगे, इसके बाद टीम के साथ जुड़ेंगे। उनके बाहर होने का कारण अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धता है, इस दौरान वेस्टइंडीज के ही सुनील नरेन टीम की कमान संभालेंगे। नरेन आईपीएल में भी शाहरुख़ खान की टीम केकेआर के लिए खेलते हैं। 

आज आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। अंतिम मैच 15 जून को होगा, शाइ होप की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज टीम में जेसन होल्डर इस सीरीज का हिस्सा हैं। होल्डर इसके बाद मेजर लीग क्रिकेट में अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे और 17 जून को वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ मैच में खेलेंगे।

मेजर लीग क्रिकेट का फॉर्मेट

मेजर लीग क्रिकेट में 6 टीमों के बीच कुल 34 मैच खेले जाएंगे. 8 जुलाई से प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे। इसका फॉर्मेट भी आईपीएल जैसा है, इसमें पहले टॉप 2 टीमों के बीच क्वालीफ़ायर मैच होगा। जीतने वाली टीम फाइनल में होगी और हारने वाली टीम चैलेंजर मैच खेलेगी. चैलेंजर की दूसरी टीम वो होगी, जो एलिमिनेटर मैच जीतेगी. क्वालीफ़ायर और चैलेंजर मैच जीतने वाली टीमों के बीच 13 जुलाई को फाइनल होगा।

मेजर लीग क्रिकेट 2025 में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स टीम में शामिल प्लेयर्स

जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील नरेन, सईद बदर, एलेक्स हेल्स, रोवमैन पॉवेल, नितीश कुमार, आंद्रे फ्लेचर, शेरफेन रदरफोर्ड, अदितिया गणेश, कॉर्न ड्राई, उन्मुक्त चंद, तनवीर संघा, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, मैथ्यू ट्रॉम्प, अली खान, कार्तिक गट्टेपल्ली, शैडली वैन शल्कविक।

Related articles

जितिया व्रत 2025: 14 सितंबर को रखा जाएगा जिउतिया, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और व्रत का महत्व

संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए रखा जाने वाला जितिया व्रत (Jitiya Vrat) इस साल 14...

संजय कपूर की 30,000 करोड़ की संपत्ति पर विवाद, करिश्मा के बच्चों ने सौतेली मां प्रिया सचदेव पर लगाए गंभीर आरोप, दिल्ली हाई कोर्ट...

दिवंगत व्यवसायी संजय कपूर की 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर परिवार में विवाद गहरा गया है।...

Nepal Protest Live: काठमांडू में सुरक्षा के बीच भी Gen-Z का जोरदार विरोध जारी, तीन जिलों में लगा कर्फ्यू

नेपाल की राजधानी काठमांडू और अन्य शहरों में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ "जनरेशन-जी" (Gen-Z) का विरोध...

AIIMS में पहली बार हुआ भ्रूण दान, जैन दंपति ने दिखाई ह‍िम्मत, इससे र‍िसर्च को मिलेगी नई दिशा

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में पहली बार भ्रूण दान का एक ऐतिहासिक मामला सामने आया...