Homeख़ेलT20 Rain Rule: बारिश से कटे ओवर, जानें ICC ने T20 मैचों में क्या नए नियम बदलें।

T20 Rain Rule: बारिश से कटे ओवर, जानें ICC ने T20 मैचों में क्या नए नियम बदलें।

Date:

Share post:

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने T20 क्रिकेट के नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए बारिश या अन्य कारणों से कम ओवर के होने वाले मैचों में पावरप्ले को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब ऐसे मुकाबलों में यह स्पष्ट रूप से तय होगा कि कितने ओवर तक फील्डिंग पाबंदियों (पावरप्ले) का पालन करना होगा।

इससे पहले जब T20 मैच को मौसम के कारण छोटा किया जाता था, तब पावरप्ले की अवधि को लेकर स्पष्टता नहीं थी और यह मैच के हालात या अंपायरों के विवेक पर निर्भर करता था। लेकिन अब ICC ने इसे लेकर नियम तय कर दिए हैं।

क्या है नया नियम?

अगर किसी कारणवश T20 मैच को घटाकर सिर्फ 5 ओवर का किया जाता है, तो उसमें पावरप्ले की अवधि होगी 1.3 ओवर (9 गेंदें)। इसी तरह 6 ओवर के मैच में पावरप्ले 1.5 ओवर, 7 ओवर के मैच में 1.6 ओवर और 8 ओवर के मैच में 2 ओवर का रहेगा। यानी अब हर ओवर के हिसाब से पावरप्ले का अनुपात तय कर दिया गया है।

ICC का मकसद

ICC का उद्देश्य है कि छोटे मैचों में भी बैलेंस बना रहे और बल्लेबाजों व गेंदबाजों दोनों को बराबर का मौका मिले। पावरप्ले के दौरान केवल दो फील्डर ही 30 यार्ड के बाहर रह सकते हैं, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने का बेहतर मौका मिलता है।

फैंस और खिलाड़ियों के लिए क्या है असर?

इस बदलाव से बारिश या किसी तकनीकी कारण से देरी से शुरू हुए मैचों में अब सभी को पता रहेगा कि फील्डिंग पाबंदियां कितनी देर तक लागू रहेंगी। इससे रणनीति तय करने में कप्तानों को मदद मिलेगी और दर्शकों को भी खेल की परिस्थितियों को बेहतर समझने में सुविधा होगी।

Related articles

Kamika Ekadashi 2025: सावन की पहली एकादशी, व्रत और मंत्रों से मिलेगा शुभ फल

कामनाओं को पूरी करने वाली कामिका एकादशी का व्रत इस वर्ष 21 जुलाई 2025 को पड़ रहा है....

Coldplay के कॉन्सर्ट में खुल गई CEO-HR की ‘सीक्रेट लव स्टोरी’, Kiss Cam ने कर दिया सब एक्सपोज!”

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होना वैसे तो आम बात हो गई है। लेकिन ये तब साधारण नहीं रह जाता...

Silent Killer: किचन में मौजूद ये चीजें हैं ‘साइलेंट किलर’, तीसरी तो भारतीयों की सबसे फेवरेट

आपका किचन जहां रोज़ का खाना बनता है, वहीं कुछ ऐसी चीज़ें भी छुपी होती हैं जो धीरे-धीरे...

Waterfalls Near Bengaluru: बेंगलुरु के पास हैं एडवेंचर और सुकून से भरे ये 5 शानदार वॉटरफॉल्स, वीकेंड ट्रिप के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन

अगर आप बेंगलुरु में रहते हैं और वीकेंड पर शहर की भीड़-भाड़ और गर्मी से दूर किसी शांत...