Homeख़ेलपहले ही मैच में कर दिया कमाल! चेन्नई की जीत में युवा बल्लेबाज का धमाका, KKR को दी मात

पहले ही मैच में कर दिया कमाल! चेन्नई की जीत में युवा बल्लेबाज का धमाका, KKR को दी मात

Date:

Share post:

चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को आईपीएल-2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया। उसकी इस जीत ने कोलकाता के प्लेऑफ समीकरण को बिगाड़ दिया है। चेन्नई की ये इस सीजन की तीसरी जीत थी। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने एक युवा बल्लेबाज को डेब्यू का मौका दिया था और इस खिलाड़ी ने अपने पहले ही मैच में रिकॉर्ड बना दिया। इस खिलाड़ी का नाम है उर्विल पटेल।

उसने न सिर्फ बड़े-बड़े शॉट लगाए बल्कि संयम और आत्मविश्वास से खेलकर यह साबित कर दिया कि वह भविष्य का सितारा बन सकता है। IPL जैसे दबाव वाले मंच पर ऐसे डेब्यू को हर कोई सलाम कर रहा है।

पटेल को चेन्नई ने बीच सीजन मौका दिया है। कोलकाता के खिलाफ उन्हें डेब्यू कराय गया और तीसरे नंबर पर उतरकर पटेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम की जीत की नींव रखी। पटेल ने इस दौरान ऐसा अनोखा काम कर दिया जो अभी तक लीग के इतिहास में कोई नहीं कर पाया।

चेन्नई ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर आयुष महात्रे का विकेट खो दिया था। इसके बाद आए पटेल जिन्होंने आते ही तूफानी बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने महज 11 गेंदें खेली जिन पर 281.81 की स्ट्राइक रेट से 11 रन ठोक डाले। अपनी पारी में इस युवा बल्लेबाज ने एक चौका और चार छक्के मारे।

इसी के साथ पटेल डेब्यू मैच में 10 से ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाजों में आईपीएल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पटेल की इस पारी ने सभी को प्रभावित किया है। पटेल को चेन्नई का भविष्य भी माना जा रहा है। वह घरेलू क्रिकेट में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं।

अभी तक खेले 10 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके बल्ले से 26.43 की औसत से 423 रन निकले हैं।

वहीं लिस्ट-ए में पटेल ने 22 मैच खेले हैं और 44 की औसत से 748 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। पटेल ने 48 टी20 मैचों में 1193 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 172.15 का है।

Related articles

Dubai Travel Tips: दुबई जाने वाली लड़कियां रखें ध्यान! इन कपड़ों से UAE में हो सकती है मुसीबत

दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा मौजूद है। जिसे देखने के लिए दुनियाभर से टूरिस्ट...

England Vs India: मुंबई इंडियंस के मालिक को तो मैं मना लेता– बुमराह को लेकर BCCI पर भड़के दिलीप वेंगसरकर

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिटनेस को लेकर तेंदुलकर एंडरसन सीरीज के दौरान चर्चा में बने रहे....

मुंबई में eSIM फ्रॉड से 4 लाख रुपये गायब, साइबर ठगों ने मिनटों में साफ किया बैंक खाता

eSIM फ्रॉड का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से...

Mid Size SUV: हुंडई क्रेटा को टक्कर देने आ रही हैं ये 5 मिड-साइज SUV, लॉन्च डेट हुई कंफर्म।

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हुंडई क्रेटा लंबे समय से मिड-साइज SUV सेगमेंट की बादशाह बनी हुई है, लेकिन...