Homeराजनीतिअभिनव बिन्द्रा: जिद और जुनून ने दिलाया गोल्ड

अभिनव बिन्द्रा: जिद और जुनून ने दिलाया गोल्ड

Date:

Share post:

ओलम्पिक में भारत को गोल्ड मेडल मिलने से हर भारतवासी खुशी से झूम उठा। बिन्द्रा की ज़िद और जुनून ने उन्हें इस मुकाम पर पहुँचाया है। बैंकॉक में हुए वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में बिन्द्रा की टीममेट रहीं इण्टरनेशनल शूटर श्वेता चौधरी ने कहा कि बिन्द्रा ने जो कहा, वह कर दिखाया। श्वेता मामूली अन्तर से ओलम्पिक टीम में जगह बनाने में नाकाम रहीं। श्वेता ने बताया कि बिन्द्रा ओलम्पिक गोल्ड के लिए पिछले चार साल से अनवरत मेहनत कर रहे थे। बिन्द्रा ने जो कहा, वह कर दिखाया।

ऐसे बदली दुनिया, श्वेता बताती हैं कि एथेन्स ओलम्पिक के बाद अभिनव के व्यवहार में चेन्ज आया। एथेन्स ओलम्पिक में पदक हासिल न करने के बाद ही उन्होंने निश्चय कर लिया था कि वह अगला मौका (बीजिंग ओलम्पिक) नहीं गंवाएँगे। एक स्मरण सुनाते हुए श्वेता ने कहा कि बैंकॉक में वर्ल्ड चैम्पियनशिप के दौरान जब भारतीय टीम के अन्य शूटर शाम को शहर घूमने गए थे, बिन्द्रा जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। शायद अभिनव को एथेन्स ओलम्पिक में पदक नहीं जीतने का सदमा ऐसा लगा कि उनके व्यवहार में काफी परिवर्तन आ गया। उसके बाद से वह रिजर्व रहने लगे। इसके पहले वह साथियों के बीच आकर हँसी-मजाक करते थे। इसके बाद वह लगातार विदेशों में जाकर प्रैक्टिस करते रहे।

Related articles

JEE Advanced 2025: रजित गुप्ता ने किया ऑल इंडिया टॉप, IIT कानपुर ने जारी किया रिजल्ट

आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। नतीजे आज, 2 जून को...

Fashion Tips: परफेक्ट बॉडी शेप चाहिए? स्टाइलिंग के ये 4 गोल्डन रूल्स अपनाएं।

एक परफेक्ट फिगर और स्लीम बॉडी किसे नहीं पसंद होती है। खासतौर पर महिलाएं चाहती हैं को वो...

Vegan Milk Debate: क्या आपका दूध वाकई वेज है? जानिए दूध के पीछे की सच्चाई

आपके घर आने वाला दूध वेज है या नॉन वेज? ये वो सवाल है जो भारत और अमेरिका...

Hariyali Teej Mehndi Designs: हरियाली तीज पर रचाएं हाथों में ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, स्टाइल में दिखें सबसे आगे

हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं,...