इश्क में रोमांच जरूरी है, लेकिन जब रोमांच दहशत में बदल जाए तो? इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसा ही रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल की रोमांटिक डेट उस वक्त खौफनाक मोड़ ले लेती है, जब एक भयानक मगरमच्छ उनके नाव के बिल्कुल पास आ जाता है। https://www.instagram.com/reel/DMGv1LjRI36/?utm_source=ig_web_copy_link
यह घटना प्यूर्टो रिको (Puerto Rico) की बताई जा रही है, जहां एक कपल रात के अंधेरे में कयाक पर रोमांटिक डेट का आनंद ले रहा था। माहौल बिल्कुल शांत था, और रोमांस का मूड बना हुआ था। तभी लड़की को नदी में कुछ ऐसा नजर आया कि वह एकदम से घबरा जाती है और कुछ सेकंड के लिए मानो सदमे में चली जाती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कपल रात के समय रोमांटिक माहौल के लिए कयाकिंग करने नदी में उतरा। उन्हें अंदाजा नहीं था कि यह नदी मगरमच्छों से भरी हुई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक एक विशालकाय मगरमच्छ पानी से निकलकर उनके कयाक के पास आ जाता है। यह मगरमच्छ सिर्फ एक इंच की दूरी पर था और कपल की जान किसी भी पल जा सकती थी।
वीडियो में कपल को अपनी सांसें रोककर बिना हिले-डुले खड़ा देखा जा सकता है। सौभाग्य से मगरमच्छ ने उन पर हमला नहीं किया और थोड़ी देर बाद पानी में वापस चला गया। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज बटोर लिए हैं और लोग कपल की जान बचने को चमत्कार बता रहे हैं। साथ ही यह घटना वाइल्ड लाइफ सेफ्टी और अंधेरे में एडवेंचर एक्टिविटी के खतरों को लेकर एक चेतावनी भी बन गई है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @mr_campesin नामक अकाउंट से 15 जुलाई को शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 5 लाख 66 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, कमेंट सेक्शन में लोग हैरान होकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।