Homeन्यूज़Uttarkashi Cloudburst Live Update: धराली में फिर आया उफान, मकान और होटल मलबे में तब्दील

Uttarkashi Cloudburst Live Update: धराली में फिर आया उफान, मकान और होटल मलबे में तब्दील

Date:

Share post:

गंगोत्री धाम का प्रमुख पड़ाव धराली खीर गंगा नदी में बादल फटने से आए सैलाब से तबाह हो गया, दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक आए सैलाब के चलते चारों और पसरा मलबा ही मलबा फैल गया। इस घटना में करीब 15 से 20 होटल व घरों को नुकसान की सूचना मिल रही है। जिला प्रशासन के अनुसार आपदा में चार लोगों के मौत की हो चुकी है।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मौसम का कहर लगातार जारी है। धराली में मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे खीर गंगा नदी में बादल फटने से भारी सैलाब आ गया। इस सैलाब ने देखते ही देखते गोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली को तबाह कर दिया। लगभग ढाई घंटे बाद फिर से नदी में उफान आया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। सैलाब की चपेट में आने से कई मकान और होटल मलबे में तब्दील हो गए। गांव में चारों ओर सिर्फ मलबा ही मलबा नजर आ रहा है।

स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। अधिकारियों ने बताया कि नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। फिलहाल बारिश का दौर जारी है, जिससे भूस्खलन और नए उफान का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने पर्यटकों और श्रद्धालुओं से गोत्री धाम और आसपास के क्षेत्रों में न जाने की अपील की है।

आपदा की सूचना पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, पुलिस, राजस्व, आपदा प्रबंधन आदि की टीमों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरु कर दिया है। धराली के ठीक सामने स्थिति मुखबा गांव से लोगों से खीर गंगा नदी में आए सैलाब मोबाइल में कैद किया, कुछ ही देर में जलप्रलय के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित होने लगे। सैलाब की दिल दहलाने वाले कई वीडियो सामने आए हैं।

30 ग्रामीण मोटर मार्गों पर यातायात ठप

 जिला आपदा प्रबंधन विभाग पौड़ी से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम पांच बजे तक जनपद में 30 ग्रामीण मोटर मार्गों पर यातायात ठप हैं। जिनमें लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएसवाई की सड़कें शामिल है। जिन्हें सुचारू करने के लिए दोनों विभाग की कार्रवाई गतिमान है। इसके अलावा अन्य कोई बड़ी घटना या जन-धन की हानि आदि की सूचना नहीं हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी

उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आई आपदा के दृष्टिगत जिला प्रशासन उत्तरकाशी द्वारा निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

01374-222126, 222722

9456556431– DEOC Uttarkashi

Related articles

Raksha Bandhan 2025: फेस्टिव लुक के लिए ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स, राखी पर ऐसे लगें सबसे खास

रक्षाबंधन का त्योहार हर बहन के लिए बेहद खास होता है। इस साल 9 अगस्त 2025 को राखी...

Raksha Bandhan 2025: भाई-बहन के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडियाज, कम बजट में होगा खास सेलिब्रेशन

रक्षाबंधन इस बार 9 अगस्त को मनाया जा रहा है. यह सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि एक इमोशनल...

Car Safety Tips: कार में AC चलाकर सोना पड़ सकता है भारी, जानें क्यों होती है मौत और बचाव के उपाय

गर्मियों में कई लोग सफर के दौरान कार में AC चलाकर सोने की आदत रखते हैं, लेकिन ये...

हंसिका मोटवानी की शादी टूटी, 2 साल में तलाक की अटकलें तेज, डिलीट की वेडिंग फोटोज

हंसिका मोटवानी बचपन से ही अभिनय की दुनिया का हिस्सा रही हैं और वे कई टीवी शोज और...