उत्तराखंड में आज बुधवार को कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंड अलर्ट जारी किया गया है। एहतियातन 9 जिलों के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। आज सुबह से बागेश्वर, कोटद्वार समेत कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इस बीच उत्तरकाशी में धराली गांव में कल बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में आयी विनाशकारी बाढ़ से भारी तबाही मची है। शासन-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। आज 6 अगस्त को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और बादल फटने के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए। उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से खीर गंगा नदी में आई बाढ़ ने व्यापक तबाही मचाई है। कई घर और सड़कें प्रभावित हुई हैं।
हालात की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद उत्तरकाशी पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों का जायजा ले रहे हैं। सरकार ने वायुसेना से भी मदद मांगी है, ताकि फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके। आपदा की स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून के जिला अस्पतालों सहित दून मेडिकल कॉलेज और ऋषिकेश AIIMS में बेड रिजर्व कर दिए गए हैं।
मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। एहतियात के तौर पर 9 जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। सुबह से ही बागेश्वर और कोटद्वार समेत कई इलाकों में मूसलधार बारिश जारी है। शासन और प्रशासन राहत व बचाव कार्यों में पूरी तरह मुस्तैद है और रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है।
धराली में कल दिन में बादल फटने से गांव जमींदोज हो गए। महज 34 सेकेंड में सैकड़ों घर-होटल मलबे में दब गए और पानी में बह गए। हादसे में 4 की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा लापता बताए जा रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। SDRF, NDRF, ITBP और सेना की टीमें बचाव और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। अब तक 130 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू कराया जा चुका है. शासन ने राहत और बचाव कार्य तथा मरम्मत के लिए 20 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।
फोन-इंटरनेट को पहुंचा नुकसानः CM धामी
विनाशकारी आपदा को लेकर CM पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि आपदा प्रभावित इलाके में फोन, इंटरनेट और टावरों को खासा नुकसान पहुंचा है। इस बीच PAC और IRB की स्पेशल डिजास्टर रिलीफ यूनिट की तैनाती की गई है। उत्तरकाशी में राहत और बचाव कार्य तेज करने के लिए 40वीं बटालियन पीएसी की विशेष आपदा राहत इकाई (E कंपनी) और देहरादून की आईआरबी-II, की C कंपनी, कुल 140 कर्मियों के साथ भेजी गई है। इनके अलावा देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी से 160 पुलिसकर्मी और आवश्यक उपकरण के साथ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किए गए हैं।