बिहार की सियासत में महागठबंधन ने नया दांव खेला है। वोटर अधिकार यात्रा के मंच से तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया। तेजस्वी ने बीजेपी पर करारा हमला बोलते हुए इसे “नकलची सरकार” बताया और कहा कि जनता अब असली विकास चाहती है, न कि वादाखिलाफी।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए। उन्होंने मंच से साफ कहा कि बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए वह तेजस्वी यादव और महागठबंधन के साथ पूरी मजबूती से खड़े रहेंगे। अखिलेश ने कहा कि देश और बिहार के भविष्य के लिए विपक्ष को एकजुट होना होगा।
महागठबंधन की इस वोटर अधिकार यात्रा से साफ है कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्ष एक साझा रणनीति के साथ बीजेपी को टक्कर देने की तैयारी कर चुका है। उन्होंने कहा कि अबकी बार बीजेपी बिहार से बाहर जाने वाली है. बीजेपी इस्तेमाल पार्टी है, लोगों का इस्तेमाल करती है और बर्बाद करने का काम करती है. चुनाव आयोग बीजेपी से मिलकर काम करता है. चुनाव आयोग अब जुगाड़ आयोग है. बीजेपी का SIR का फैसला सरफिरा है. पलायन करने वालों को तेजस्वी ने नौकरी दी है. इस बार बीजेपी का पलायन होने जा रहा है.
हमें डराने वाले ट्रंप से डर रहे- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि तीन तिगाड़े को रोकने का काम इंडिया गठबंधन करेगा. पहले एक बार बिहार के लोग जानते होंगे बीजेपी का रथ बिहार ने रोका था. हम तेजस्वी का पूरा सहयोग करेंगे. किसान बर्बाद हो गया है. जो हमे डरा रहे हैं वो ट्रंप से डर रहे हैं. अमेरिका ने बीजेपी के मुंह पर भी टैरिफ लगाने का काम किया है.
सबको साथ लेकर चलेंगे- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको साथ लेकर चलेंगे वो किसी भी वर्ग के हो छोड़ेंगे नहीं. ये सरकार नकलची है इसको बदलना है. उन्होंने जनता से पूछा कि आपको ओरिजनल सीएम चाहिए या डुप्लीकेट?
बिहार में अगले कुछ महीनों के भीतर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव से पहले महागठबंधन की तरफ से एसआईआर के खिलाफ में ये वोटर अधिकार यात्रा निकाली गई है. इस यात्रा में इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल हुए हैं. इसके अलावा राहुल गांधी शुरुआत से ही यात्रा में साथ रहे. 30 अगस्त यानी आज इस यात्रा का अंतिम दिन है, जिसकी शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम से हुई थी.