Homeन्यूज़PM Modi Shubhanshu Shukla: आईएसएस पर गए पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी से की मुलाकात,...

PM Modi Shubhanshu Shukla: आईएसएस पर गए पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी से की मुलाकात, Axiom-4 मिशन पर साझा किए अनुभव

Date:

Share post:

भारत के लिए ऐतिहासिक पल रचने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने सोमवार (18 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. शुक्ला हाल ही में Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की सफल यात्रा कर लौटे हैं. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के साथ अपने अंतरिक्ष अनुभव और वहां की चुनौतियों को साझा किया.

मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्ला से मजाकिया अंदाज में पूछा कि “आईएसएस के अंदर फाइटर जेट से ज्यादा जगह है क्या?” इस सवाल पर शुक्ला ने हंसते हुए जवाब दिया कि आईएसएस का आकार और तकनीक बेहद अलग है. उन्होंने बताया कि स्टेशन के अंदर कई मॉड्यूल्स हैं, जहां वैज्ञानिक शोध, एक्सपेरिमेंट और रोजमर्रा की गतिविधियां की जाती हैं.

शुक्ला ने आगे कहा कि अंतरिक्ष यात्रा के दौरान भारतीय ध्वज को लेकर जाना और वहां उसे फहराने जैसा अनुभव उनके लिए बेहद गर्व का क्षण था. उन्होंने पीएम मोदी को मिशन के दौरान की रोचक जानकारियां भी दीं और बताया कि माइक्रोग्रैविटी में रहना कितना चुनौतीपूर्ण लेकिन रोमांचक होता है.

पीएम मोदी ने शुक्ला को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह भारत की बढ़ती अंतरिक्ष क्षमता और युवाओं के सपनों को नई दिशा देने वाला कदम है. प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया कि आने वाले समय में भारत न सिर्फ आईएसएस बल्कि गगनयान और अन्य वैश्विक अंतरिक्ष अभियानों में भी अहम भूमिका निभाएगा।.

Related articles

गरीबी पर जीत, सब्ज़ीवाले की बेटी ने हासिल किया डिप्टी कलेक्टर का पद

छत्तीसगढ़ में घोषित हुए CGPSC 2024 के नतीजों में सरगुजा ज़िले के सीतापुर काराबेल क्षेत्र की किसान परिवार...

T20 वर्ल्ड कप 2026: रोहित शर्मा को मिली ICC की अहम जिम्मेदारी

ICC ने भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को T20 वर्ल्ड कप 2026 का टूर्नामेंट एम्बेसडर नियुक्त किया...

17 साल बाद भी जख्म ताज़ा: 26/11 के शहीदों को देश का सलाम

देशभर में 26/11 मुंबई आतंकी हमले की 17वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। 2008 में लश्कर-ए-तैयबा...

धर्मेंद्र के लिए शाहरुख खान भावुक, दिल छू लेने वाला संदेश

बॉलीवुड के लीजेंड धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन...