Homeन्यूज़RBI Monetary Policy: RBI ने दिया आम लोगों को झटका, नहीं कम की आपकी EMI

RBI Monetary Policy: RBI ने दिया आम लोगों को झटका, नहीं कम की आपकी EMI

Date:

Share post:

जिस तरह की उम्मीद लगाई जा रही थी, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने अगस्त पॉलिसी मीटिंग में वैसा ही फैसला लिया है। लगातार तीन बार ब्याज दरों में कटौती करने के बाद आरबीआई एमपीसी ने इस बार रेट कट को फ्रीज रखने का फैसला किया है। वैसे आने वाली पॉलिसी मीटिंग में रेट कट की उम्मीदों को धुमिल नहीं किया है और पॉलिसी स्टांस को न्यूट्रल ही रखा है। वास्तव में जिस तरह से ट्रंप की ओर से भारत पर टैरिफ लगाया गया है और टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी जा रही है।

पॉलिसी फैसलों में इस बात का साफ असर दिखाई दिया। वैसे मौजूदा कैलेंडर ईयर में आरबीआई एमपीसी पॉलिसी रेट में एक फीसदी की कटौती कर चुका है. वहीं जून के महीने में ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती थी. जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि आरबीआई अगस्त पॉलिसी मीटिंग में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आरबीआई एमपीसी ने पॉलिसी मीटिंग में किस तरह के फैसले लिए हैं?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अगस्त की मौद्रिक नीति बैठक (Monetary Policy Meeting) में आम लोगों को बड़ा झटका दिया है। उम्मीद की जा रही थी कि आरबीआई ब्याज दरों में कटौती कर लोगों की ईएमआई का बोझ कम करेगा, लेकिन केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया।

विशेषज्ञों का कहना है कि महंगाई पर काबू पाने और अर्थव्यवस्था को संतुलित रखने के लिए आरबीआई ने फिलहाल ब्याज दरों में कोई छेड़छाड़ नहीं की है। इसका सीधा असर होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन लेने वाले ग्राहकों पर पड़ेगा, क्योंकि उनकी ईएमआई फिलहाल कम नहीं होगी। आने वाले महीनों में महंगाई दर और आर्थिक गतिविधियों के आधार पर ही भविष्य की ब्याज दरों पर फैसला लिया जाएगा।

आरबीआई ने नहीं किया रेपो रेट में बदलाव

आरबीआई एमपीसी के फैसलों का ऐलान करते हुए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसका मतलब है कि आरबीआई का रेपो रेट 5.50 फीसदी पर ही रहेगा. वैसे इस बात का अनुमान कई सर्वे में किया जा चुका था. मौजूदा साल में आरबीआई रेपो रेट रेट में 1 फीसदी की कटौती कर चुका है. इससे पहले आरबीआई गवर्नर ने फरवरी के महीने में रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की थी। https://x.com/RBI/status/1952948393506161139?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1952948393506161139%7Ctwgr%5E89d395bc8d974e036417dcd8b47ab71e08eaa757%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fbusiness%2Ftrump-tariffs-effect-seen-on-rbi-mpc-home-loan-interest-rate-not-reduced-3424179.html

3 फीसदी रहेगी महंगाई

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि सोने की कीमतों में तेजी के कारण कोर इंफ्लेशन थोड़ी बढ़कर 4.4 फीसदी हो गई। चौथी तिमाही में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) महंगाई 4 फीसदी बढ़ने की संभावना है. वैसे आरबीआई मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपने महंगाई के अनुमान को कम कर दिया है. मौजूदा वित्त वर्ष में महंगाई दर 3.1 फीसदी रहने का अनुमान है. जो जून के महीने में 3.7 फीसदी कही गई थी. जबकि दूसरी तिमाही के अनुमान को 3.4 फीसदी से कम कर 2.1 फीसदी, तीसरी तिमाही में 3.9 फीसदी से कम कर 3.1 फीसदी, वित्त वर्ष 2026 की चौथी तिमाही की महंगाई दर अनुमान को 4.4 फीसदी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जबकि वित्त वर्ष 2027 की पहली तिमाही में महंगाई दर 4.9 फीसदी रह सकती है. जोकि महंगाई बढ़ने का संकेत दे रही है।

Related articles

Param Sundari First Review Out: सिद्धार्थ-जाह्नवी की जोड़ी ने स्क्रीन पर मचाया धमाल

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘परम सुंदरी’ का फर्स्ट रिव्यू सामने आ चुका है। इस फिल्म में सिद्धार्थ...

Punjab Floods-: CM भगवंत मान ने हेलीकॉप्टर राहत कार्यों में लगाया, खुद पूरी कैबिनेट के साथ फील्ड पर उतरे

पंजाब में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। कई जिलों में पानी भर जाने से आम...

Anger Management: गुस्सा बढ़ा रहा है हार्ट अटैक का खतरा, जानें कैसे कंट्रोल करें अपनी इमोशन्स

गुस्सा केवल मानसिक स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। हाल...

गोविंदा और सुनीता आहूजा गणेश चतुर्थी पर आए साथ-साथ, तलाक की अफवाहों पर पूछा सवाल तो दिया मजेदार जवाब

तलाक की अफवाहों के बीच गोविंदा और सुनीता आहूजा गणेश चतुर्थी के मौके पर साथ नजर आए। हाल...