Homeन्यूज़Raksha Bandhan 2025: अदिति राव हैदरी जैसे झुमकों से सजाएं अपना लुक, हर किसी की निगाहें टिक जाएंगी आप...

Raksha Bandhan 2025: अदिति राव हैदरी जैसे झुमकों से सजाएं अपना लुक, हर किसी की निगाहें टिक जाएंगी आप पर!

Date:

Share post:

इस साल 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इस खास मौके के लिए अगर आपने आउटफिट डिसाइ़ड कर लिया है। लेकिन इयरिंग्स कैसे पहनें इसके लेकर कंफ्यूज हैं। तो हम आपके लिए अदिति राव हैदरी के कुछ झुमके डिजाइन दिखा रहे हैं, जिन्हें आप अपने राखी सूट के लिए ट्राई कर सकती हैं।

राखी पर अगर आप अपने लुक को इंहेंस करना चाहती हैं तो एक अच्छे और खूबसूरत इयरिंग्स जरूर पहनें. अगर आप अनारकली सूट पहन रही हैं तो अदिति राव हैदरी के इस एमराल्ड इयरिंग्स से आइडिया ले सकती हैं। ये लुक को काफी रॉयल बना देंगें।

अगर आपको हैवी इयरिंग्स पहनना पसंद हैं तो अदिति के ये इयरिंग्स एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें पर्ल और मोती का डिजाइन दिया हया है. ये आपके सिंपल से लुक को एक अलग ही लुक देंगे, जिसे देख हर कोई आपकी तारीफ करेगा.

जो लड़कियां अपना लुक सिंपल और सोबर रखना चाहती हैं वो अदिति की तरह ये झुमकी पहन सकती हैं. इसमें गोल्डन और ग्रीन कलर का कॉम्बिनेशन दिया गया है. इसे आप किसी भी कुर्ती के साथ वियर कर सकती हैं.

कुंदन झुमके भी काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं और हमेशा ही ट्रेंड में रहते हैं। अदिति ने भी कुंदन इयरिंग्स पहनें है, जिसमें स्काई ब्लू स्टोन और व्हाइट पर्ल की कारीगीरी की गई है।

अदिति राव हैदरी ने ब्लैक ऑक्सीडाइज्ड झुमके पहनें है, जिसमें ग्रीन कलर के मोती भी लगाए गए हैं। ये झुमके हर तरह के आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं।

Related articles

Airport Accident: दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा: लैंडिंग के तुरंत बाद एयर इंडिया के विमान में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

दिल्ली एयरपोर्ट पर आज बड़ा हादसा देखने को मिला है. जहां, हांगकांड से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने...

शुभमन गिल का इंग्लैंड पर गंभीर आरोप: “90 सेकेंड तक बहस होती रही”, बताया विवाद की असली वजह

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज अपने रोमांचक मुकाबलों के साथ-साथ मैदान पर गरमागरम माहौल...

Toyota को टक्कर देने आ रही महिंद्रा की नई धांसू गाड़ी! Scorpio और Thar के डीएनए से बनी पिकअप जल्द होगी लॉन्च

देश की सबसे बड़ी SUV निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा बहुत जल्द ही एक पिकअप SUV लॉन्च करने...

Calorie Burn Tips: सिर्फ वॉकिंग ही नहीं! ये 7 काम भी तेजी से बर्न करते हैं कैलोरी, बिना जिम गए रहें फिट

अक्सर वजन कम करने या फिट रहने के लिए लोग वॉकिंग, रनिंग या जिम को ज़रूरी मानते हैं।...