Homeन्यूज़Punauradham Sita Temple Development: पुनौराधाम को मिलेगा नया रूप, सीएम नीतीश ने सीता मंदिर निर्माण के लिए 882 करोड़...

Punauradham Sita Temple Development: पुनौराधाम को मिलेगा नया रूप, सीएम नीतीश ने सीता मंदिर निर्माण के लिए 882 करोड़ की योजना को दी मंजूरी

Date:

Share post:

सीएम नीतिश कुमार ने बिहार की जनता को एक नई सौगात दी है। बिहार के सीतामढ़ी जिले में माता सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम को अयोध्या की तर्ज पर विकसित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में पुनौराधाम में माता सीता के भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं के निर्माण के लिए 882.87 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दे दी गई है।

बताते चले कि मंदिर का निर्माण कार्य तीन चरणों में कराने का निर्णय लिया गया है। इसमें 137.34 करोड़ रुपये की लागत से पुनौराधाम स्थित पुराने मंदिर का पुनःकार्य 728 करोड़ रुपये खर्च करके पर्यटन संबंधित आधारभूत संरचना का विकास तथा 10 वर्ष तक इसके रख-रखाव पर 16.62 करोड़ रुपये के खर्च का प्रावधान किया गया है। सीएम नीतिश कुमार का यह कदम बिहार के पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाएगा।

इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार की देखरेख में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में इस मुद्दे पर मुहर लगी। इस मुद्दे पर 24 एजेंडों पर मुहर लगी है। इसकी जानकारी कैबिनेट मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने प्रेसवार्ता में दी। यह कार्य डॉ . एस सिद्धार्थ की देखरेख में किया जाएगा। वही बिहार सरकार ने इस परियोजना के लिए नौ सदस्यीय न्यास समिति का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव करेंगे। यह समिति मंदिर निर्माण और क्षेत्र के सभी विकास की जिम्मेदारी संभालेगी।  

इस परियोजना का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना, स्थानीय रोजगार पैदा करना है और मिथिला क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय मंच पर स्थापित करना है। पुनौराधाम को माता सीता की जन्मस्थली माना जाता है, और इस प्रोजेक्ट के तहत इसे विश्वस्तरीय तीर्थस्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

बताते चले कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा, “मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित करने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं के निर्माण की योजना को आज कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। मैंने अगस्त महीने तक इसका शिलान्यास कराने का निर्देश दिया है।”

योजना के अहम बिंदु

भव्य मंदिर निर्माण:  माता सीता को समर्पित मंदिर को अयोध्या के श्रीराम मंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा। मंदिर का डिज़ाइन पहले ही तैयार हो चुका है, और इसके निर्माण के लिए ‘श्री जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम मंदिर न्यास’ का गठन किया गया है।

पर्यटन और सुविधाएं:  परियोजना में सीता वाटिका, लव-कुश वाटिका, परिक्रमा पथ, थीम आधारित गेट, पार्किंग क्षेत्र, और पर्यटकों के लिए आवास व खान-पान की व्यवस्था शामिल है। मंदिर परिसर में 3डी एनिमेशन शो और बच्चों के लिए विशेष प्ले एरिया भी विकसित किया जाएगा।

पर्यटन को बढ़ावा:  यह परियोजना न केवल धार्मिक महत्व की है, बल्कि बिहार के पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सीतामढ़ी के पुनौराधाम में माता सीता के भव्य मंदिर का निर्माण बिहारवासियों के लिए गर्व का विषय है।

Related articles

Happy Independence Day 2025: तिरंगा हमारी शान है, अपनों को भेजें देशभक्ति से भरे शुभकामना संदेश

Happy Independence Day 2025 Wishes: 15 अगस्त का दिन हर भारतीय के लिए बहुत गर्व का होता है....

Janmashtami 2025: इस बार जन्माष्टमी पर नहीं रहेगा रोहिणी नक्षत्र, जानें पूजा का सही मुहूर्त और विधि

कृष्ण जन्माष्टमी 2025 को लेकर भक्तों में उत्साह चरम पर है, लेकिन इस बार का पर्व थोड़ा खास...

War 2 Review: ऋतिक-जूनियर NTR की हाई-ऑक्टेन टक्कर भी नहीं बचा पाई बासी कहानी, YRF की बिग बजट फिल्म रही फीकी

यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर ‘वॉर 2’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में ऋतिक...

BIHAR SIR मामला: सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को आदेश –हटाए गए 65 लाख वोटरों की लिस्ट करें सार्वजनिक

बिहार में वोटर लिस्ट रीविजन (SIR) से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अहम टिप्पणी की।...